हैंडबॉल में सारण ,कोशी , पटना व मगध सेमीफाइनल में
सोनपुर में आयोजित हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला स्पोर्ट्स अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण, कोशी, पटना और मगध की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह अंडर 19 बालक वर्ग का मैच रमना खेल मैदान में...
सोनपुर, संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला स्पोर्ट्स अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण , कोशी , पटना एवं मगध की टीमों ने सोमवार को बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित अंडर 19 बालक वर्ग हैंडबॉल मैच का शुभारंभ रमना खेल मैदान में ग्राउंड पूजन के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सारण जिला हैंडबॉल के सचिव सह प्रतियोगिता संयोजक संजय कुमार सिंह , मेला स्पोर्ट्स संयोजक डॉ राजेश शुभांगी ने पटना प्रमंडल के राष्ट्रीय खिलाड़ी नितेश कुमार के साथ किया । मौके पर सुनील कुमार सिंह , रूपनारायण जी, अमित कुमार गिरी , शिवानी सिंह , अभिषेक कुमार सिंह , राजा कुमार सिंह , आकाश कुमार , पुष्पा कुमारी , खेल कार्यालय के खुर्शीद आलम , कुंदन कुमार सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच रेफरी के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह , राजा कुमार सिंह , आकाश कुमार , जबकि स्कोरर अमित कुमार गिरी एवं पुष्पा कुमारी ने किया। देर शाम तक चले रोमांचक मैच में प्रमंडलीय टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन सारण द्वारा मेला परिसर अवस्थित खेल गांव में खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।