सोनपुर मेले में शामिल होंगे क्विज के चयनित छात्र
दाधिकारी,कर्मचारी व छात्र सोनपुर मेला छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त सारण के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी,...
सोनपुर मेला छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त सारण के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में शनिवार को राजेंद्र कॉलिजिएट छपरा के प्रांगण में क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम डीएम के निर्देश पर डीईओ व डीपीओ स्थापना व एसएसए ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है। पत्र में कहा गया है कि क्विज का उद्देश्य मेले की तैयारियों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।ज्ञातव्य हो कि इस ओएमआर आधारित परीक्षा को दो समूहों जूनियर जिसमें कक्षा दशम के छात्र छात्राओं व सीनियर समूह जिसमें ग्यारहवीं से लेकर ऊपरी कक्षाओं तक के छात्र छात्राओं में बांटा गया था । इस परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं में से 16-16 छात्र छात्राओं का चयन कर उन्हें 26 नवम्बर को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच प्रायोजित क्विज कॉन्टेस्ट जो कि फाइनल होगा के लिए बुलाया जाएगा।इस अवसर पर डीईओ विद्यानंद ठाकुर,डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान, डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी,अजय कुमार मीडिया समन्वयक, विवेक कुमार ,सहायक , शिक्षक नसीम अख्तर, विष्णु कुमार, मो फिरोज, राजीव रंजन, रंजन कुमार मांझी, आर. रंजन, निखिल कुमार,मधुलता कुमारी, वंदना कुमारी, हरेंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, सपना सिंह, शिवा कुमारी, रंजना विषेण, बैजनाथ तिवारी, अनीश कुमार, शशिकांत कुमार, विकाश कुमार शुक्ला, कुंदन तिवारी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।