Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSonepur Mela Inaugurated on Kartik Purnima by Deputy CM

पहलेजाघाट धाम में लगा है साधु-संतों का जमावड़ा

सोनपुर मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर साधु-संत और श्रद्धालु पहलेजाघाट धाम पर जुटे हुए हैं। गंगा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालु तैयार हैं। कल्पवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 13 Nov 2024 09:36 PM
share Share

छपरा, नगर प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सदियों से लगते आ रहे हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का विधिवत उद्घाटन बुधवार की शाम प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। 15 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए अभी से ही पहलेजाघाट धाम में साधु- संतों के अलावा दर्जनों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। कल्पवासियों में ज्यादातर श्रद्धालु मिथिलांचल से आए हुए हैं।साधु- संतों और श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन भोर से ही वे दक्षिणवाहिनी गंगा नदी में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना करेंगे। गंगा नदी के किनारे बीते लगभग दो सप्ताह से दर्जनों साधु- संत और श्रद्धालु नर-नारी कल्पवास कर रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही उनका कल्पवास समाप्त हो जायेगा। पहलेजाधाम में अयोध्या गोरखपुर बनारस नेपाल आदि के अलावा अन्य कई जगहों से पहुंचे धर्माचार्यों के पंडाल में भंडारा भी चल रहा है। भजन-कीर्तन से गंगा तट गूंज रहा है। सीतामढ़ी ,मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी चंपारण समेत अनेक जिलों के दर्जनों महिला व पुरुष श्रद्धालु गंगा तट पर कल्पवास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें