समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों को बनाया जाएगा सशक्त : मंत्री
में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते सूचना व जनसंपर्क विभाग के कलाकार पेज चार की लीड छपरा/ सोनपुर, नगर प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्तर पर...
छपरा/ सोनपुर, नगर प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्तर पर लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मनोरंजक तरीके से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शनिवार को सोनपुर मेला में लगाये गए विभागीय प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों तक जानकारी पहुंचा कर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा इस मेले में पूर्व के वर्षों से ही विभिन्न माध्यमों से सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। राज्य में न्याय के साथ हो रहा है विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में न्याय के साथ विकास की यात्रा लगातार जारी है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी तबकों तक पहुंच रहा है। नीतीश सरकार जाति, धर्म और संप्रदाय के भेदभाव से उपर उठकर समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान एवं कल्याण के लिए संकल्पित है और इस दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सीएम हमेशा परिवारवाद का विरोध करते रहे। उन्होंने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया। वे पूरे राज्य को अपना परिवार मानते हैं जबकि विपक्षी दल अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। परिवारवाद समाज और राज्य के विकास के मार्ग में बहुत बड़ा बाधक है। उन्होंने बिहार विधान सभा के लिए हुए उप चुनाव और महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में एनडीए की सफलता पर जनता के प्रति आभार जताया। वहीं झारखंड में एनडीए को बहुमत प्राप्त नहीं होने पर कहा कि पार्टी की बैठक में कारणों की समीक्षा की जायेगी। मंत्री ने हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले की धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक महता पर भी प्रकाश डाला। कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस वर्ष विभाग द्वारा मेला में लगायी गयी प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही प्रतिदिन विभाग से सम्बद्ध कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में स्टैंड बोर्ड के फ्लैक्सों के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना, जल जीवन एवं हरियाली, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, दहेज प्रथा, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा, शराबबंदी कानून के साथ ही लोगों को राज्य के महत्वपूर्ण स्थलों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्य सांस्कृतिक मंच पर भी विभाग के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुति दी जा रही है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मंत्री ने मुख्य सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला जत्था की प्रस्तुति का अवलोकन किया व कलाकारों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वैभव श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर आशीष कुमार , उपनिदेशक जनसंपर्क सारण प्रमंडल रविन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, विभागीय कर्मी , कला जत्था के सदस्यगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।