Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSocial Media Vigilance Bihar Police Cracks Down on Obscene Content and Community Insults

सोशल मीडिया पर अश्लील गाना गाने वाला युवक हिरासत में

छपरा में साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर अश्लील गाने और विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने वाले युवक को हिरासत में लिया है। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने चेतावनी दी है कि ऐसे संवेदनशील पोस्ट शेयर न करें। साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 6 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on

छपरा हमारे संवाददाता। अगर आप सोशल मीडिया पर अश्लील गाने या अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करते हैं या किसी समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हैं तो सावधान हो जाएं। आपका फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प साइबर थाने की पुलिस की नजर है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सारण साइबर सेल को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक द्वारा किसी विशेष समुदाय के आराध्य के नाम पर अश्लीलतापूर्ण गाना गाया जा रहा था। उक्त वीडियो की सत्यापन करते हुए साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की है। सारण पुलिस द्वारा वीडियों में दिख रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि कृपया ऐसे संवेदनशील पोस्ट, अपने प्रोफाइल से शेयर या रिट्वीट ना करें, व्हाट्सअप के माध्यम से हमें भेजें ताकि आप खुद ऐसे पोस्ट संदेश फैलाने में भागीदार ना हों। शीघ्र ही दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विशेष अभियान में 21 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार छपरा। जिले के सभी थाना क्षेत्र में अपराधियों और शराब कारोबारी के तथा कांडों में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध समकालीन अभियान चलाया गया। अलग-अलग थाना पुलिस ने 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । असामाजिक तत्वों ,अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन , बिक्री , भण्डारण ,निर्माण ,परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें