Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSocial Justice Discussion in Ekma Leaders Highlight 1990s Achievements

सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में राजद की उपलब्धियों पर चर्चा

एकमा में राजद विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम हुआ। नेताओं ने 1990 के दशक में दलित और पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
 सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम  में राजद की उपलब्धियों पर चर्चा

एकमा । एकमा के राजद विधायक राजापुर गांव निवासी श्रीकांत यादव के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव की अध्यक्षता में सोमवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, विधायक फराज फातमी, युवा राजद नेता दिलीप राय, जिला अध्यक्ष सुनील राय थे। नेताओं ने राजद के द्वारा 1990 के दशक किए गए कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान राजेंद्र राम ने कहा कि 1990 के दशक में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा के लोगों पर की शिक्षा में भेदभाव होता था। जब लालू यादव ने बिहार की बागडोर संभाली तो उन्होंने बहुत लड़ाई लड़कर पिछड़े समाज को बोलने एवं बैठने का हक दिलाया।

अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सामाजिक मामलों में व आर्थिक गतिविधियों में सभी पुरुषों और महिलाओं का समान अवसर प्रदान होना चाहिए। लालू जी ने 1990 में यही काम किया । आज की जो युवा पीढ़ी है वह बीते हुए कल को देखी नहीं है। कुछ लोग उन्हें गुमराह कर धर्म और जाति के नाम पर बांटकर अपनी राजनीति की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। अगर तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनी तो माई बहन योजना लाकर महिलाओं के मान सम्मान के लिए प्रतिमाह ₹2500, प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ्त, वृद्ध विधवा दिव्यांग पेंशन योजना को ₹400 से बढ़कर ₹1500 प्रति माह में किये जाने की घोषणा की जा चुकी है। इसके साथ अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व प्रमुख राम आशीष यादव, रामलाल यादव, अहमद अली उर्फ नेताजी, पूर्व मुखिया अशोक राय, कन्हैया यादव, अवधेश यादव, मांझी के प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, गुड्डू कुशवाहा, फौजी, अनिल राय, मनोज यादव, राजेश्वर यादव, दिलीप राय समेत दि काफी संख्या महिला पुरुष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें