अधेड़ व्यक्ति की ठंड लगने सेमौत की आशंका
इसुआपुर के बजरहियां गांव में 65 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज किशोर ओझा की मौत ठंड लगने से हो गई। वे पेशाब करने घर से निकले थे और ठंड की चपेट में आकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां...
इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरहियां गांव के 65 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज किशोर ओझा की मौत सोमवार की देर शाम हो गई। स्वजन मौत का कारण ठंड लगना बता रहे हैं। स्वजनों ने बताया कि वे कल देर संध्या करीब 8 बजे पेशाब करने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच वे ठंड की चपेट में आ गए तथा अचेत होकर गिर पड़े। जिन्हें स्वजनों के द्वारा आनन फानन में इसुआपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । मृतक के बड़े भाई नवल ओझा ने बताया कि वे सामाजिक व मिलनसार व्यक्ति थे। उनके असामयिक निधन से परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। मृतक की विधवा ललिता देवी, दो विवाहिता पुत्रियां, दो पुत्रों का रो-रो कर हाल बुरा था। उप प्रमुख मुन्नी देवी तथा पति डब्लू ओझा, राकेश ओझा, अधिवक्ता मदन ओझा, रजनीश रंजन तिवारी, अमिताभ नीरज,अशोक ओझा समेत दर्जनों लोग शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना दे रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।