मानव शृंखला के वातावरण निर्माण को युद्धस्तर पर नारा लेखन
त स्तरीय कमेटी बनाना है । वातावरण निर्माण के लिए नारा लेखन की जिम्मेदारी शिक्षा सेवक और केआरपी को दी गयी है। एक केआरपी को 50 नारा लिखना है। रिविलगंज प्रखंड के साक्षरता केआरपी डॉ शशिभूषण शाही, मझ़ौरा...
छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड, जिला और पंचायत स्तरीय कमेटी बनाना है । वातावरण निर्माण के लिए नारा लेखन की जिम्मेदारी शिक्षा सेवक और केआरपी को दी गयी है। एक केआरपी को 50 नारा लिखना है। रिविलगंज प्रखंड के साक्षरता केआरपी डॉ शशिभूषण शाही, मझ़ौरा के संदीप कुमार, मांझी के मुकेश कुमार व अन्य ने नारा लेखन का कार्य युद्धस्तर पर किया। इसके साथ ही कला जत्था कलाकारों के चार दल बनाए गये हैं। भिखारी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण, शारदा सिन्हा व महेंद्र मिश्र के नाम पर टीम बनाई गयी है। जन-जन तक मानव शृंखला के संदेश को पहुंचाने के लिए हरी झंडी दिखाकर डीएम शुक्रवार को रवाना करेंगे। कला जत्था कलाकारों के लिए पंचायतों का रूट चार्ट तैयार किया गया है। रिविलगंज, मांझी, सोनपुर और छपरा सदर से कला जत्था का कार्यक्रम शुरू होगा। इसके साथ अन्य वातावरण निर्माण में रैली, मशाल जुलूस, प्रभात फेरी, जनसंपर्क, साइकिल रैली, पदयात्रा, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता भी करवाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।