जिले में कोरोना के छह पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या पहुंची 78
कोरोनावायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक 36 मिल चुके हैं। पूरे जिले में यह संख्या 78 हो...
शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक 36 मिल चुके
पूरे जिले में 24 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए
हमारे संवाददाता
छपरा। जिले में कोरोनावायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक 36 मिल चुके हैं। पूरे जिले में यह संख्या 78 हो चुकी है। शहरी क्षेत्र के छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा, बिचला तेलपा तथा शहर के गुदरी मासूमगंज में मरीज मिल चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि अभी तक पूरे जिले में 24 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें छपरा सदर में 17 के अलावे बनियापुर व सोनपुर में माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाया गया है । सिविल सर्जन ने बताया कि छह पॉजिटिव मरीज मिले। रविवार को देर रात आई रिपोर्ट में शहर के डाक बंगला रोड दहियावां टोला , नगरा में पॉजिटिव मरीज मिले हैं । अब तक शहरी क्षेत्र में 36 , सोनपुर में 12, दिघवारा में 4 इसुआपुर में 4, मांझी में 1, जलालपुर में 2, मढौरा में 1, रिविलगंज में 3 नगरा में 1, गड़खा में 1, तरैया 1 , दरियापुर में 2 पॉजिटिव मरीज अब तक मिल चुके हैं। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि 71 पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उधर सिविल सर्जन ने जिला वासियों से अपील की है कि सरकार के गाइडलाइन को पालन करें।
अबतक एक लाख 34 हजार 436 लोगों को टीका
सारण जिले में कोविड-19 का फर्स्ट और सेकंड डोज अब तक 1 लाख 34 हजार 436 लोगों को जिले के अलग-अलग टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जा चुका है। सिविल सर्जन ने बताया कि सारण जिले के जितने भी कोविड-19 करण केंद्र बनाए गए हैं वहां लगातार लोगों को स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 का टीका लगा रहे हैं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लेकर किसी तरह का भ्रम कोई फैला रहा है तो वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।