कुख्यात अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह व सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार
सारण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईटी ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो सारण जिले के कई बैंकों को लूटने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और मोबाइल बरामद हुए...
सारण में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिंह के विरुद्ध एडिशनल एसपी के नेतृत्व में गठित की गयी थी एसआईटी पकड़े गए अपराधियों के निशाने पर थे छपरा के कई बैंक छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदमारी के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ पटना के एसओजी टीम और मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल जब्त किया गया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी मेहिया गांव के रहने वाले सत्य प्रकाश सिंह उर्फ गोधन व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने बताया कि उनके निशाने पर सारण जिले के कई बैंक थे। पकड़े गए अपराधियों में गोधन , रितेश कुमार सिंह व खलपुरा गांव के अभिमन्यु उर्फ मनु कुमार शामिल हैं। रेल थाने में भी दर्ज हैं मामले एसपी ने बताया कि गोधन पर जिले के अलग-अलग थाने में व रेल थाने में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें मुफस्सिल थाना, भगवान बाजार थाना, रेल थाना आदि थानों में आपराधिक मामले दर्ज पहले से हैं। रितेश पर भी रेल थाना मढ़ौरा आदि थानों में मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में मुफस्सिल इंस्पेक्टर विशाल आनंद, पटना के पुलिस इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार , सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार सिंह , सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।