मुखिया पुत्र पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज
दरियापुर में मगरपाल के मुखिया मोसाहेब महतो के बेटे को गोली मारी गई और उनके भाई को चाकू से घायल किया गया। यह घटना पूर्व विवाद के चलते हुई। प्राथमिकी में नौ लोगों का नाम लिया गया है, जबकि पुलिस ने एक...
दरियापुर। मगरपाल के मुखिया मोसाहेब महतो के पुत्र को गोली मार व भाई को चाकू मार कर दिए जाने के मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी मुखिया के भाई सोहन कुमार के फर्द बयान पर दर्ज की गई है। इसमें दिनेश कुमार सुमन,राहुल कुमार सुमन,नितेश कुमार सुमन सहित नौ लोगों को नामजद व आठ दस अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में मुखिया के भाई सोहन कुमार ने कहा है कि वह शनिवार की शाम अपने भतीजा राहुल कुमार के साथ टरवा मग़रपाल बाजार जा रहा था।तभी पूर्व के विवाद को लेकर सभी अभियुक्त उसे घेर लिए और राहुल को गोली व मुझे चाकू मार कर घायल कर दिए।पुलिस ने इस मामले में एक को हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।