Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSerious Road Accident in Daudpur Young Man Injured by Speeding Scorpio

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक जख्मी

दाउदपुर में छपरा-सीवान मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दिनेश कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए। वह साइकिल से काम के लिए जा रहे थे, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक मौके से फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 19 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक जख्मी

दाउदपुर(मांझी)। छपरा-सीवान मार्ग पर दाउदपुर बस पड़ाव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक जैतपुर तिवारी टोला निवासी बीरेंद्र राय का पुत्र दिनेश कुमार राय बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह बुधवार को भी दिनेश दाउदपुर बाजार पर एक दुकान में मजदूरी करने के लिए घर से साइकिल से आ रहा था। तभी छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर बस पड़ाव के समीप एकमा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने धक्का मार दी। उसके बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी दिनेश को स्थानीय लोगों के सहयोग से नजदीक के क्लिनिक में इलाज के भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेकाबू स्कॉर्पियो ने युवक को इतना तेज गति से ठोकर मारा कि युवक हवा में उछल कर सड़क पर धड़ाम से गिरकर अचेत हो गया। सड़क की अतिक्रमणमुक्त करने की मांग तरैया। अंचल क्षेत्र के तरैया गांव में सरकारी गंवई सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग मनोज कुमार ने सीओ को एक शिकायत प्रतिवेदन देकर की है। शिकायत प्रतिवेदन में कहा गया है कि नक्शे में सरकारी सड़क है। इसको कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे निर्धारित नक्शे के तहत सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। उक्त पीड़ित ने जांच कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने की गुहार सीओ से लगाई है। इस सम्बंध में सीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामला जांच का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें