Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSerious Knife Attack in Dumri Family Dispute Leads to Injuries

चाकूबाजी मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

दाउदपुर के डुमरी में बाल कटवाने के दौरान चचेरे भाई ने चाकू से वार कर त्रिपुरारी ओझा को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इलाज मांझी सीएचसी में चल रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 4 Jan 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on

दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित फुटानी बाजार पर बाल काटने के दौरान अपने ही चचेरे भाई को सहयोगियों के साथ मिलकर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इलाज मांझी सीएचसी में कराया गया। जख्मी युवक डुमरी गांव निवासी मारकंडे ओझा का पुत्र त्रिपुरारी ओझा बताया जाता है। जख्मी के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सैलून में बाल कटा रहा था तभी उनका भतीजा अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनके पुत्र को जख्मी कर दिया। इसके बाद तत्काल उसे मांझी सीएचसी में लाया गया तथा इलाज कराया गया। इस मामले में मांझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर तीन लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आपसी विवाद में हुई मारपीट में छह लोग जख्मी दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर छतर दलित बस्ती में शनिवार को आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों दो महिलाओं सहित छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का उपचार एकमा व छपरा में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया राम एवं मिथलेश राम के बीच पहले किसी बात को लेकर कहा- सुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसमें एक पक्ष के मिथलेश राम, अनीता देवी, अखिलेश राम तथा दूसरे पक्ष के कन्हैया राम, हरिचरण राम सहित एक महिला जख्मी हो गई। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से दाउदपुर थाने में आवेदन दिया गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें