Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSecurity Measures for Bihar CM Nitish Kumar s Progress Tour on January 8

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम: डीआईजी

2000 जवान 500 पुलिस पदाधिकारी, एक दर्जन से अधिक डीएसपी की रहेगी तैनाती रते डीआईजी, साथ में एसपी छपरा हमारे संवाददाता। आगामी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 3 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

छपरा हमारे संवाददाता। आगामी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सारण रेंज के डीआइजी नीलेश कुमार ने विधि-व्यवस्था का जायजा लियाl पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारण जिले के सभी पांचों कार्यक्रम स्थल पर 2000 से अधिक जवानों की तैनाती तथा 500 से अधिक के पुलिस पदाधिकारी, एक दर्जन से अधिक डीएसपी और एडिशनल एसपी की तैनाती रहेगीl मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना रहे, इसको देखते हुए डीआइजी ने प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जे०पी० यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, विशुनपुरा, महामदा पोखरा, एकमा का भौतिक निरीक्षण किया। सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का जायजा लियाl डीआइजी ने हेलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल, पुलिस चेकपोस्ट, पुलिस अफसर व जवानों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश एसपी व डीएसपी को दियाl सीएम के कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श कियाl सीएम के आगमन को ले सुरक्षा व विधि व्यवस्था को ले रूट चार्ट पर भी विचार किया गयाl सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सीएम की सुरक्षा कई लेयर में रहेगी l जमीन से आकाश तक पहरा रहेगाl सभी पूरे जिले में सभी चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती किया जाएगाl रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया हैl इसके साथ ही सादे लिबास में पुलिस और स्पेशल ब्रांच के लोग भी पूरे यात्रा पर नजर बनाये रखेगेlपुलिस की एक विशेष टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही हैl सीनियर एसपी ने बताया कि सीएम के यात्रा के दौरान किसी प्रकार की नारेबाजी या कार्यक्रम स्थल के आस पास धरना प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगाl निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह, ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू, प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार, ट्रेनी डीएसपी ईशा गुप्ता अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें