Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSchool Closure in Jalalpur Students Education Disrupted Amid Villagers Anger

नारंगी टोला प्राथमिक विद्यालय चार दिनों से बंद, ग्रामीणों में आक्रोश

जलालपुर के अशोक नगर नारंगी टोला में प्राथमिक विद्यालय चार दिनों से बंद है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बीईओ से कार्रवाई की मांग की है क्योंकि शिक्षिका छुट्टी पर हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 14 Nov 2024 09:36 PM
share Share

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के अशोक नगर नारंगी टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय लगातार चार दिनों से बंद है। इसके कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित है। स्कूल बंद रहने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में अशोक नगर पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह ने बीईओ निभा कुमारी को ग्रामीणों के हवाले से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुखिया ने बताया कि इस स्कूल में एक मात्र शिक्षिका हैं जो सोमवार से छुट्टी पर हैं। वार्ड सदस्य अनिल राय, मुकेश यादव, विकास मांझी, सिकंदर कुमार, प्रदीप मांझी सहित अन्य ग्रामीणों ने बीईओ को इस संबंध में जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीईओ निभा कुमारी ने बताया कि इस स्कूल की शिक्षिका के छुट्टी में जाने के बाद पिरारी स्कूल के शिक्षक जयराम पांडेय को प्रतिनियुक्त किया गया था लेकिन वे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसकी सूचना उन्हें व्हाट्सएप व फोन पर भी दी गई है। प्रतिनियुक्त शिक्षक से शोकॉज किया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इधर ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय संचालन का काम शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो स्कूल में तालाबंदी कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें