Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSatyam Kumar Achieves 98 53 Percentile in JEE Mains from Madhoura Aspires to be an Engineer

जेईई मेंस में मढ़ौरा का सत्यम 98.53 प्रतिशत अंक लाकर हुआ सफल

मढ़ौरा के रामपुर खोरम निवासी सत्यम कुमार ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98.53 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। सत्यम ने अपनी मेहनत और माता-पिता, शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। वह एक सफल इंजीनियर बनकर देश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 12 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
जेईई मेंस में मढ़ौरा का सत्यम 98.53 प्रतिशत अंक लाकर हुआ सफल

मढ़ौरा। एक संवाददाता जेईई मेंस की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में मढ़ौरा के रामपुर खोरम निवासी सत्यम कुमार ने 98.53 परसेंटाइल अंक लाकर सफलता पाई है। मढ़ौरा के रामपुर खोरम निवासी जयप्रकाश सिंह एवं सुधा देवी का पुत्र सत्यम कुमार बचपन से ही पढ़ने में काफी परिश्रमी था और अपने क्लास में अच्छे अंक लाया करता था। जेईई मेंस में सफलता मिलने के बाद सत्यम अब आगे एक बेहतर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। सत्यम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षक चाचा लोकनाथ सिंह और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को बिना कोई शॉर्टकट रास्ता खोजें लगातार नियमित रूप से कड़ी मिहनत के साथ पढ़ाई करने की बात बताई है। सत्यम की सफलता पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर, लोकनाथ सिंह, फिरोज इकबाल, सूर्यदेव सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है। दयनीय व मानवीय आधार पर सफाई कर्मियों का मानदेय का भुगतान हो: डिप्टी मेयर छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम के डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी ने निगम के सफाई कर्मियों का मानदेय का भुगतान दयनीय स्थिति व मानवीय आधार पर करने के लिए नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय को पत्र लिखा है। मालूम हो कि निगम के सफाई कर्मियों का मानदेय का भुगतान पिछले तीन माह से नहीं हो पा रहा है। इससे उनके परिजनों का समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर एक सफाई कर्मी का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें सफाई कर्मी यह बता रहा है की मानदेय के भुगतान नहीं होने के कारण वे अपने पत्नी का उपचार नहीं करा पा रहा है। इस पर डिप्टी मेयर ने संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र में इस पर अविलंब पहल करने को कहा है। इसकी प्रति डिप्टी मेयर ने मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को भी प्रेषित किया है। डिप्टी मेयर ने बताया है कि सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि बता रहे हैं निगम जब तक भुगतान नहीं करेगा तब तक हम कर्मी को कहां से पैसा देंगे। मढ़ौरा पॉलिटेक्निक के 28 छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन मढ़ौरा। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के 28 छात्रों का पुणे की एक कंपनी एरोस्पेस के द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो सुशांत कुमार ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के दौरान पुणे की एयरोस्पेस कंपनी के अधिकारियों ने मढ़ौरा पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल विभाग से 15 जबकि इलेक्ट्रिकल विभाग से 13 छात्र-छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन किया है। उस दौरान सीवान पॉलिटेक्निक कॉलेज से 12 और गोपालगंज से एक छात्र का कैंपस सलेक्शन मढ़ौरा में ही किया गया है। कंपनी द्वारा दो से ढाई लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा। इस मौके पर प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो राम सिंह एवं प्रो राकेश कुमार सिंह के साथ-साथ कॉलेज के प्रचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने चयनित छात्रों को भविष्य की जरूरी योजनाएं बताईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें