Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran SP Inspects Baniyapur Police Station Focus on Crime Control and Community Policing

अभिलेखों एवं पंजियों की एसपी ने की जांच, दिये निर्देश

सारण एसपी ने किया बनियापुर थाने का निरीक्षण रीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिस पदाधिकारी कर्मियों एवं चौकीदारों को सिटीजन एंड सेंट्रिक पॉलिशिंग के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 20 Feb 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
अभिलेखों एवं पंजियों की एसपी ने की  जांच, दिये निर्देश

सारण एसपी ने किया बनियापुर थाने का निरीक्षण बनियापुर, एक प्रतिनिधि। एसपी डॉ.कुमार आशीष ने बनियापुर थाना का वार्षिक निरीक्षण गुरुवार की शाम किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिस पदाधिकारी कर्मियों एवं चौकीदारों को सिटीजन एंड सेंट्रिक पॉलिशिंग के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उ न्होंने थाना भवन के परिसर में घूम कर भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान थाना से जुड़े सभी अभिलेखों एवं पंजियों की गहनता से जांच चलती रही।जांच के क्रम में अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों को सुधार करने,लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने तथा थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को महिला परिवादी से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि संवत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने 5 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर उसे निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना,आम जनता से कुशल व्यवहार रखना और उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करने की दिशा में थानाध्यक्ष को सतत कार्य करने का निर्देश भी दिया। वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए थाने के दो चौकीदार कृष्णा मांझी तथा रंजीत रावत को पुरस्कृत किया। मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें