Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran Scouts Depart for State-Level Tracking and Nature Study Course

राज्य स्तरीय ट्रैकिंग शिविर के लिए सारण स्काउट टीम रवाना

छपरा से 10 प्रतिभागियों की एक टीम बुधवार को लखीसराय के लिए रवाना हुई। जिला आयुक्त स्काउट अरुण परासर ने टीम को हरी झंडी दिखाकर भेजा। यह शिविर 18 से 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें प्राकृतिक अध्ययन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 18 Dec 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, एक संवाददाता।राज्य स्तरीय ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी कोर्स में सारण से 10 प्रतिभागी बुधवार को छपरा जंक्शन से लखीसराय के लिए रवाना हुए। जिला आयुक्त स्काउट अरुण परासर,जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज व मैक्सफोर्ट वर्ल्ड स्कूल के निदेशक संदीप पाण्डेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया । राज्य स्तरीय शिविर 18 से 22 दिसंबर तक लखीसराय के अशोकधाम में संचालित किया जाएगा।इस ट्रैकिंग कैम्प में लाल पहाड़ी,ज्वाला स्थान,श्रृंगी ऋषि तथा अशोक धाम मन्दिर में पैदल यात्रा के माध्यम से प्राकृतिक अध्ययन कार्यक्रम चलाया जायेगा।जिला आयुक्त स्काउट अरुण परासर ने बताया कि सारण जिला से इस ट्रैकिंग शिविर हेतु 5 स्काउट,4 गाइड व 1 लीडर की प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा किया गया है। वही जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज ने बताया कि सारण से जो 10 सदस्यीय टीम जा रही है। टीम लीडर आशुतोष कुमार ,स्काउट कुणाल,रजनीश,प्रिंस,निकेश,प्रीतम, गाइड खुशी,संजू, चांदनी व मुस्कान शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें