Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran Scout Guide Team Depart for National Diamond Jubilee Jamboree in Tamil Nadu

राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लेने के लिए सारण स्काउट टीम रवाना

सारण स्काउट गाइड की 23 सदस्य टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह टीम भारत स्काउट और गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने पर त्रिचि, तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लेगी। शिविर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 28 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लेने के लिए  सारण स्काउट  टीम रवाना

डीइओ व जिला मुख्य आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना छपरा, एक संवाददाता। सारण स्काउट गाइड की 23 सदस्य टीम भारत स्काउट और गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लेने के लिए जिला स्काउट के मुख्य आयुक्त ने छपरा जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से रवाना किया। मालूम हो कि राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन त्रिचि तमिलनाडु में किया गयाहै। जो 28 जनवरी से 03 फरवरी तक चलेगा। इसमें पूरे देश के प्रत्येक राज्यों से स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सशक्त युवा विकसित भारत है।इस शिविर में भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज व जिला प्रशिक्षक प्रणव के नेतृत्व में 16 स्काउट और 5 गाइड के नेतृत्व में रवाना यह टीम यहां से प्रस्थान की। स्काउट टीम के सदस्य के रूप में जिला मुख्यालय दल के स्काउट सत्यजीत, सक्षम, आदित्य, चांदनी, अर्पणा,राधा रानी,अमृता,नंदनी, शौर्य हार्दिक मैक्सफोर्ट वर्ल्ड स्कूल साढवारा के स्काउट प्रणव ओझा,निकेश एवम संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा के स्काउट फैजान, जिशान, फैसल, पीयूष,बजरंग, मौसम, साजिद,प्रिंस,फहद शामिल है। जिला मुख्य आयुक्त सारण हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त 23 सदस्यीय स्काउट टीम का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर तैयारी कराके भेजा गया है ताकि प्रत्येक गतिविधि में सारण का स्काउट दल बेहतर कर बिहार राज्य के साथ साथ सारण जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें