Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran s Shambhavi Srivastava Wins Gold Medal in State Weightlifting Competition

राज्य भारोत्तोलन में शांभवी को गोल्ड

फोटो- 13- नवादा में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में वजन उठाती शांभवी त्सव में भी गोल्ड मेडल जीता है। उसके चाचा शिक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शांभवी बचपन से ही मेधावी रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 24 Dec 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सारण की बेटी शांभवी श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपना व परिजनों का नाम रौशन किया है। शांभवी ने 21 दिसंबर को संपन्न अंडर 13 आयु वर्ग के 55 किलो ग्राम वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। भगवान बाजार अंबिका भवानी कॉलोनी के निवासी पिता अजय श्रीवास्तव व अर्पणा श्रीवास्तव की पुत्री शांभवी ने हाल ही में संपन्न सारण खेल महोत्सव में भी गोल्ड मेडल जीता है। उसके चाचा शिक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शांभवी बचपन से ही मेधावी रही है। उसने इसके पहले भी कई मेडल जीतर अपने वर्ग में जिले का नाम रोशन किया है। वह नियमित रूप से तीन घंटे अभ्यास करती है। वह भविष्य में अपने राज्य के अलावा देश के लिए खेलना व जीतना चाहती है। शांभवी ने बताया कि संसाधनों की प्राप्ति होने पर वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। उसने कहा कि खेल के माध्यम से कॅरियर बनाना उसका लक्ष्य है। उसने बताया कि घर के परिजनों व मां-पिता से हमेशा उसे प्रोत्साहन मिला है। जिले के कई खेल प्रेमियों ने शांभवी की उपलब्धि पर बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें