राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन सारण के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु और कराटे खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उप विकास आयुक्त ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। लगभग...
राज्य स्तरीय एसजीएफआई गेम में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे खिलाड़ी राज्य के विभिन्न जिलों के आये खिलाड़ियों ने की शिरकत फोटो- 11- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु बालिका खेलकूद का दीप जलाकर उद्घाटन करते उपविकास आयुक्त व अन्य अतिथि 12- प्रतियोगिता के दौरान बैठीं विभिन्न जिलों से आई खिलाड़ी पेज छह की सेकेंड लीड छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु बालिका खेलकूद प्रतियोगिता2024-25 का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त सारण ने स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में दीप जलाकर किया। जिला खेल पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ व पौध भेंट कर उप विकास आयुक्त एवं विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी को सम्मानित किया। जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अब सारण जिले के कराटे खिलाड़ी भी राज्य स्तरीय एसजीएफआई गेम में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताते चलें कि अब सारण, गोपालगंज सहित करीब आधा दर्जन जिलों को कराटे गेम से जोड़ दिया गया है। पूर्व में सिर्फ 22 जिलों के ही कराटे खिलाड़ियों को एसजीएफआई गेम में खेलने का मौका मिलता था। हालांकि इस बार सारण जिला टीम का चयन जिला स्तरीय ओपन ट्रॉयल के माध्यम से किया गया। जिला खेल पदाधिकारी मो.शमीम अंसारी के दिशा-निर्देशन में जिला खेल भवन में कराटे खेल का ट्रॉयल का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 50 से ज्यादा बालक व बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक्सपर्ट के समक्ष विभिन्न भारवर्ग में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को मात देकर चयन सूची में नाम शामिल कराने के लिए खूब पसीने बहाए। इस दौरान अंडर 14 बालिका वर्ग में 26-30 किग्रा भारवर्ग में माही कुमारी, 30-34 किग्रा भारवर्ग में पलक कुमारी, 34-38 किग्रा भारवर्ग में राज नंदनी, 38-42 किग्रा भारवर्ग में श्वेता कुमारी, 42-46 किग्रा भारवर्ग में आकृति राज सिंह तथा 50 प्लस किलो भारवर्ग में अंकिता कुमारी सिंह तथा अंडर 14 के बालक वर्ग में 20-25 किग्रा में अपूर्व सिन्हा, 25-30 किग्रा में आदर्श कुमार,30-35 किग्रा में सुमीत झा, 35-40 किग्रा भारवर्ग में आकाश कुमार,40-45 किलोग्राम भारवर्ग में रंजीत कुमार, 45-50 किग्रा में रितेश कुमार, 50-55 किग्रा में मोहित कुमार तथा प्लस 60 भारवर्ग में वैभव कृष्णा का चयन किया गया। उधर अंडर 17 बालिका वर्ग में 40-44 किग्रा में वंदना कुमारी, 44-48 किग्रा में अलका सिंह,48-52 किग्रा में सरिता कुमारी, 52-56 किग्रा में अंकिता कुमारी शर्मा, 60-64 किग्रा में रीम्मी कुमारी, प्लस 68 भारवर्ग में आस्था कुमारी तथा अंडर 17 बालक वर्ग में 35-40 किग्रा भारवर्ग में आसिफ रजा, 40-45 किग्रा भारवर्ग में पप्पू कुमार यादव, 45-50 किग्रा में श्रवण कुमार गुप्ता,50-54 किग्रा भारवर्ग में सौरभ राज तथा 58-62 किग्रा में सचिन कुमार का चयन किया गया है। प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आकाश कुमार, अनिल कार्की, रौनक कुमार व सहरूम आलम आदि उपस्थित थें। उक्त अवसर पर राज्य स्तरीय वुशु के तकनीकी पदाधिकारी संजय कुमार अनूप कुमार सिंह पंडित विनय देवचंद सहित राज्य के 19 जिलों के लगभग 170 खिलाड़ी उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त सारण ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए राज्य सरकार द्वारा बिहार के खिलाड़ियों के हित में किया जा रहे योजनाओं के बारे में बताया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा ने खिलाड़ियों से खेल के दौरान खेल के गौरव को प्रथम स्थान रखते हुए खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उक्त अवसर पर सारण हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह, सारण कबड्डी संघ सचिव पंकज कश्यप, सुनील सिंह, किशोर कुणाल, अवधेश प्रसाद, सुजीत कुमार, राजेश सिंह, कुमार कौशलेंद्र व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।