छपरा बाईपास के छह लेन का टेंडर, ट्रैफिक क्षमता बढ़ेगी : रूडी
शेरपुर-दिघवारा पुल की परिकल्पना साकार हो रही योजना पर काम शुरू। पेज चार पर छपरा, हमारे प्रतिनिधि। नये वर्ष पर सारण लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को विकास से जुड़े कई सौगात मिलेंगे। कुछ योजनाएं पूरी...
शेरपुर-दिघवारा पुल की परिकल्पना साकार हो रही हर घर में गैस पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा भविष्य में एक आधुनिक क्षेत्र बनेगा सोनपुर, नए पटना की योजना पर काम शुरू। पेज चार पर छपरा, हमारे प्रतिनिधि। नये वर्ष पर सारण लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को विकास से जुड़े कई सौगात मिलेंगे। कुछ योजनाएं पूरी होंगी तो कुछ पर काम तेजी से होगा। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने क्षेत्रवासियों को नये साल की शुभकामना देते हुए बताया कि सारण जिले में अब तक कई महत्वपूर्ण विकासात्मक योजनाओं को गति दी गई है, जिनका उद्देश्य जिले के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाना और इसे समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर करना है। शेरपुर-दिघवारा पुल की परिकल्पना साकार हो रही है। पुल निर्माण के साथ क्षेत्रीय यातायात में सुधार होगा, जिससे लोगों को यात्रा में सुविधा होगी। इसके अलावा, आरा डोरीगंज पुल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है, हर घर में गैस पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा की उपलब्धता होगी। सोनपुर में नए पटना की योजना बनाई जा रही है, जो भविष्य में एक आधुनिक और विकसित क्षेत्र के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि रिविलगंज, बिशुनपुरा, परसा, गरखा और अमनौर के लिए बाईपास निर्माण कार्य जारी है, जो यातायात के दबाव को कम करेगा और क्षेत्रीय विकास को तेज करेगा। छपरा बाईपास के 6 लेन के टेंडर हो चुके हैं, जिससे जिले में ट्रैफिक की क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा, बाकरपुर डुमरियाघाट सड़क का काम मकेर तक हो रहा है, जो ग्रामीण इलाकों में संपर्क बेहतर करेगा। किसानो के लिए सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए 7000 करोड़ की वृहद योजना अब केंद्र सरकार के पास स्थानांतरित हो चुकी है, जो किसानों की समृद्धि और बाढ़ से सुरक्षा के लिए एक बड़ी पहल साबित होगी। सांसद श्री रुडी ने कहा कि वह सारण को देश का अग्रणी जिला बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में भी नई योजनाएं लागू की जाएंगी, जो जिलेवासियों के जीवन को और बेहतर बनाएंगी। सांसद ने कहा, हम सभी के संकल्प और जोश के साथ कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होगी। सारण के नागरिकों के स्नेह और समर्थन से मुझे लगातार तीसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है, जिसके लिए मैं आभारी हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।