Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran Division Wins Harihar Kshetra Cup in Volleyball Final at Sonpur Mela

वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सारण ने भागलपुर को हरा कप पर किया कब्जा

सोनपुर मेला ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन, सारण प्रमंडल ने भागलपुर प्रमंडल को हराकर हरिहर क्षेत्र कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल में सारण ने 25-12 और 25-22 के स्कोर से जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 5 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

सोनपुर, संवाद सूत्र। एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के रेलवे स्टेडियम में गुरुवार को दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में सारण प्रमंडल ने भागलपुर प्रमंडल की टीम को पराजित कर हरिहर क्षेत्र कप पर कब्जा जमा लिया। वही इसके पूर्व आयोजित सेमीफाइनल मैच में भागलपुर ने पटना को और सारण ने पूर्णिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सारण प्रमंडल और भागलपुर प्रमंडल के बीच खेला गया। इस मैच में सारण ने 25-12 और 25- 22 अंक प्राप्त कर भागलपुर को पराजित कर हरिहर क्षेत्र कप पर अपना कब्जा जमा लिया। दूसरी ओर इसके पूर्व सेमीफाइनल मुकाबला भागलपुर और पटना के बीच खेला गया। इस मैच में भागलपुर ने पटना को 02 अंकों से पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में भागलपुर को 02 अंक प्राप्त हुए जबकि पटना को कोई अंक प्राप्त नहीं हो सका। इसके पूर्व इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर और जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को चमचमाता हरिहरक्षेत्र कप देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर खेल संयोजक डा. राजेश शुभांगी,किशोर कुणाल समेत अनेक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें