Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran District Teachers Union Condemns DPO s Explanation Against Teachers

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के विरुद्ध निर्गत स्पष्टीकरण निंदनीय

सारण जिला शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के खिलाफ जारी स्पष्टीकरण को निंदनीय बताया। संघ के नेताओं ने कहा कि यह शिक्षकों की आवाज दबाने का प्रयास है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 19 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के विरुद्ध निर्गत स्पष्टीकरण निंदनीय

छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पदधारक के विरुद्ध जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा के द्वारा निर्गत स्पष्टीकरण काफी निंदनीय है । सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डीपीओ माध्यमिक शिक्षक का ऐसा कृत शिक्षकों की आवाज को दबाने का प्रयास है। जिसे प्राथमिक शिक्षक संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आए दिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा शिक्षक प्रतिनिधियों को किसी ने किसी बहाने टारगेट कर उनके ऊपर तरह-तरह के तुगलकी फरमान जारी कर सोशल मीडिया में प्रसारित कराया जा रहा है। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ शीघ्र निर्गत स्पष्टीकरण वापस लेने की मांग की है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष संजय कुमार, हरि बाबा, विकास कुमार, समसुदौला सिद्दीकी, सचिव मिथिलेश यादव, राजू दास, शैलेंद्र राम ,गजेंद्र कुमार ,मुन्ना प्रसाद ,वीरेंद्र राम ,वीरेंद्र सिंह ,सुरेंद्र राम आदि शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्पष्टीकरण वापस लेने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें