प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
पेज छह रने, नगर सीमा से 8 किलोमीटर परिधि में अवस्थित विद्यालयों में पदस्थापित सभी शिक्षकों को नगर आवास भता देने,नियोजित शिक्षकों का इपीएफ की राशि कटौती का त्रुटि का संधारण करने, लंबित मातृत्व अवकाश...
छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीइओ से मिला। एमएसीपी की सूची प्रकाशित करने, नगर सीमा से 8 किलोमीटर परिधि में अवस्थित विद्यालयों में पदस्थापित सभी शिक्षकों को नगर आवास भता देने,नियोजित शिक्षकों का इपीएफ की राशि कटौती का त्रुटि का संधारण करने, लंबित मातृत्व अवकाश ,मेडिकल ,डीएम का बकाया भुगतान,लंबित एरियर का बकाया भुगतान समेत अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ,प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ,वरीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा,संजय कुमार राय , शोभनाथ शोभास्कर, आमोद यादव,नीरज कुमार, विनय कुमार तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, श्याम बिहारी यादव,सुशील यादव,उमेश यादव,विनोद कुमार,संतोष यादव ,शाहनवाज खान व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।