Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran District Administration Changes School Timings to Protect Children from Extreme Heat

हीट वेव के कारण सारण में बदला स्कूलों का समय

ब शैक्षणिक कार्य सुबह 11:45 तक ही होंगे पेज तीन पर छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में लगातार बढ़ते तापमान व चिलचिलाती दोपहर की गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बच्चों को तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
हीट वेव के कारण सारण में बदला स्कूलों का समय

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में लगातार बढ़ते तापमान व चिलचिलाती दोपहर की गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बच्चों को तेज धूप और लू से बचाने के लिए 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब जिले के सरकारी, निजी, कोचिंग संस्थान, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 11:45 बजे के बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी। जिला अधिकारी अमन समीर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गर्मी के तीखे तेवर और हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। यह आदेश 25 अप्रैल को डीएम के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ लागू किया गया। 11:45 बजे तक समाप्त हो जाएगा शिक्षण कार्य गौरतलब है कि सारण में सामान्यत: गर्मियों के दौरान स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 या 7:00 बजे से शुरू होता है और दोपहर 12:30 या 1:00 बजे तक चलता है. लेकिन अब इस नए आदेश के बाद सभी स्कूलों को अपनी समय-सारणी में तुरंत बदलाव करना होगा। कई निजी स्कूलों में जहां पहले 1:30 बजे तक कक्षाएं चलती थीं, अब उन्हें भी 11:45 बजे से पहले शिक्षण कार्य समाप्त करना होगा। हालांकि कुछ निजी विद्यालय प्रबंधन ने गर्मी को देखते हुए अपनी टाइमिंग में बदलाव भी कर लिया है। लगातार बढ़ रहा गर्मी का असर यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है जिसके अंतर्गत आपातकालीन परिस्थितियों में जिला प्रशासन आवश्यक कदम उठा सकता है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस आदेश का सख्ती से पालन करें और समय से पहले छुट्टी सुनिश्चित करें। सारण में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें