Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran Development Discussion at Harihar Kshetra Sonpur Mela

75 साल बाद हुआ ऐसा कांक्लेव, इसे मेला कैलेंडर में करना चाहिए शामिल: रूडी

हुआ कांक्लेव सारण के अतीत,वर्तमान और भविष्य को लेकर परिचर्चा फोटो 43 सोनपुर मेले में रविवार को परिचर्चा का दीप जलाकर शुभारंभ करते सांसद राजीव प्रताप रूडी , साथ में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 8 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में सारण के अतीत, वर्तमान और भविष्य विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें सारण के पूर्व और निवर्तमान जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी , पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी, जिलाधिकारी अमन समीर, पूर्व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, निवर्तमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद रूडी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 75 साल बाद ऐसा कार्यक्रम हो रहा है और ऐसे कार्यक्रम को मेला कैलेंडर में शामिल कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश, हमारा बिहार और सारण तेजी से विकास कर रहा है।आने वाले समय में मेला का भी विकास तेजी से होगा। इस अवसर पर पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि पहले बिहार में ना तो बिजली थी, ना ही सड़क थी तो विकास कैसे होता। सारण में 24 साल पहले मैं डी एम थी, उसे समय कार्यालय में काम करने के लिए भी बिजली नहीं उपलब्ध थी, जनरेटर के माध्यम से काम होता था। सड़कों पर गड्ढे थे या गड्ढे में सड़क यह आम बात थी। उन्होंने उपस्थित जिला पदाधिकारी को कई टिप्स दिए जिससे सारण का विकास तेजी से हो सकता है। अपने विभाग के कई योजनाओं की भी उन्होंने जानकारी दी। सारण में मिल्क चिलिंग प्लांट लगाने की बात कही। इसके अलावा अन्य योजनाओं के लेकर भी और कहा कि आज बिहार सरकार सभी क्षेत्रों में शानदार काम कर रही है। पूर्व जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि पहले और आज के परिवेश में अंतर है। सरकार का काम दिख रहा है और विकास भी हो रहा है। ऐसे में सारण के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को तैयार करना होगा। निवर्तमान आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार ने लगभग आधे घंटे तक सारण के विकास की संभावनाओं को लेकर जानकारी दी।सांस्कृतिक क्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र, अपराध पर लगाम, नशा मुक्ति पर लगाम समेत कई मुद्दों पर उन्होंने बेबाक रूप से राय रखी। जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि प्रयास यह है कि हरिहर क्षेत्र मेले में कुछ नया किया जाए। पुरानी सांस्कृतिक विरासत को बरकरार रखते हुए नया करने का प्रयास हो रहा है।उन्होंने बताया कि जो कॉन्क्लेव हो रहा है इसे हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के कैलेंडर में शामिल करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। आरक्षी अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि समय आ गया है कि सारण के विकास में सारण की जनता भी अहम भूमिका निभाये। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु सहायक जिला पदाधिकारी शिप्रा, विजय चौधरी और एएसपी कुमार संकट व संजय भारद्वाज ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें