Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran Candidates Protest for Vacancies at Bihar Staff Selection Commission

परिचारी विशिष्ट ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने रिक्ति भेजने की मांग को लेकर दिया धरना

फोटो 14: रिक्ति भेजने की मांग को लेकर नगर पालिका चौक पर धरना देते अभ्यर्थी ने कहा कि सारण जिले से रिक्ति बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन को नहीं उपलब्ध कराये जाने को लेकर उनकी चयन नहीं हो पा रही है। धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 28 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
परिचारी विशिष्ट ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने रिक्ति भेजने की मांग को लेकर दिया धरना

छपरा, एक संवाददाता। सारण के परिचारी विशिष्ट ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन को रिक्ति भेजने की मांग को लेकर नगर पालिका चौक पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सारण जिले से रिक्ति बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन को नहीं उपलब्ध कराये जाने को लेकर उनकी चयन नहीं हो पा रही है। धरना के माध्यम से अभ्यर्थियों ने डीएम से रिक्ति भेजने की मांग की। इसके पूर्व भी दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर पहल करने का अनुरोध किया था। रिक्ति नहीं भेजे जाने के कारण सारण के अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पा रहा है। मालूम हो कि बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा पिछले 15 सितंबर 2024 को प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सारण के सैकड़ो अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लेकिन आयोग ने रिक्ति नहीं रहने के कारण सारण के अभ्यर्थियों का चयन नहीं कर सका। जानकारी हो कि अभ्यर्थियों ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद के लिए 2012 में फॉर्म भरा था। धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल दम से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। वालों में गोपाल राय, सुरेश कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, सईद अनवर अली, चंदन कुमार सिंह, राजनाथ राम, संगीता देवी, प्रियंका कुमारी,रमेश कुमार दास,रविन्द्र कुमार ठाकुर,सुधीर कुमार, रमेश कुमार प्रसाद, विनय कुमार चौहान,मुकेश कुमार बैठा व अन्य मौजूद थे। सरस्वती पूजा में आर्केस्ट्रा व डीजे पर रहेगा प्रतिबंध। मशरक/ इसुआपुर। एक संवाददाता मशरक थाना परिसर मे मंगलवार को दोपहर सरस्वती पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक डीएसपी अमरनाथ की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में सरस्वती पूजा शान्तिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी। पूजा पंडाल और मूर्ति विसर्जन के दौरान आर्केस्ट्रा व डीजे को प्रतिबंधित करते हुए पूजा समिति के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि नियम का पालन नही करने पर एफआईआर दर्ज होगा। सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया। इसके लिए 12 सदस्यीय कमिटि का गठन कर जल्द-से-जल्द आवेदन देने को कहा गया ताकि ससमय लाइसेंस दिया जा सके। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह , सीओ सुमंत कुमार , थानाध्यक्ष अजय कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि विद्या की देवी की पूजा मे अश्लील गीत न बजाए। मुखिया बच्चालाल साह, सतेन्द्र सिंह इम्तियाज खान, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन,शिक्षक संतोष कुमार सिंह , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन , सिराजुद्दीन अंसारी , बीडीसी चुनमुन बाबा , संजय सिंह सहित अन्य शामिल हुए। इसुआपुर थाना परिसर इसुआपुर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष कमल राम की अध्यक्षता में हुई। गणमान्य व्यक्तियों,जन प्रतिनिधियों तथा सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा में लाइसेंस लेना अति आवश्यक है। उन्होंने पूजा को शांतिपूर्वक तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की। साथ ही कहा कि पूजा में आपसी भाईचारा बना रहे तथा रूट चार्ट के अनुसार मूर्ति विसर्जन किया जाए। मौके पर सीओ सतीश कुमार सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन,अमरनाथ प्रसाद, विजय राय, शारदानंद सोनी, ढ़ोलन सिंह, रामबाबू राय, दिनेश राय व अन्य थे। -- सलेमपुर स्कूल से चावल की हुई चोरी इसुआपुर। थाना क्षेत्र के सलेमपुर कौरेन टोला स्कूल से सोमवार की रात सात क्विंटल चावल की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमजद हुसैन ने ईश्वरपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार को सभी शिक्षक स्कूल बंद करके घर चले गए थे। वहीं जब मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचे तो देखा कि भंडार गृह का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सात क्विंटल चावल की चोरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें