Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaloon operator killed and hanged from tree in Propambarpur

पैगम्बरपुर में सैलून संचालक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

के समीप मिला शव फोटो- 9 - बनियापुर में घटना स्थल पर जांच करते पुलिस पेज पांच की लीड बनियापुर। एक प्रतिनिधि दोहरे हत्या कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं कि मंगलवार को 28 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटके...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 11 May 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

बनियापुर। एक प्रतिनिधि

दोहरे हत्या कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं कि मंगलवार को 28 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर नयका पुल से दक्षिण सती स्थान के समीप की है जहां युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। मृत युवक की पहचान गांव के ही मोहम्मद इस्लाम के पुत्र ईद मोहम्मद के रूप में की गई है। युवक पैगम्बरपुर बाजार पर ही सैलून चलाता था। लॉक डाउन में दुकान बंद होने की वजह से इन दिनों वह गांव में भी घूम घूम कर बाल काटने का काम करता था। मंगलवार की सुबह शौच करने गए लोग पेड़ पर युवक के लटके शव को देख भयभीत हो गए थे। शव लटके होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने ही घटना की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी थी। घटना की जानकारी पर बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सहाजितपुर थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार, डीएन साह सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना की जांच में जूट गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। जानकारी हो कि तीन दिनों पूर्व भी थाना क्षेत्र के मझवलिया में दो अधेड़ व्यक्तियों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना स्थल पर शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का ममला प्रतीत होता है। पेड़ से लटके शव के दोनों हांथ बंधे हुए हैं। पैर को भी लाल रंग के गमछे से बांधा गया है जिसे देख साफ समझा जा सकता है कि युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की हत्यारों ने पूरी कोशिश की है। दूसरी तरफ दस मीटर ऊंचे पेड़ पर रस्सी के फंदे से युवक झूल रहा था जिसका चेहरा भी विपरीत था।

गला दबाकर हत्या की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये तमाम साक्ष्य भी हत्या कर शव लटकाए जाने की ओर इशारा करता है। यह भी अन्देशा जताया जा रहा है कि गला दबाकर कहीं अन्यत्र हत्या की गयी है। परिजनों की मानें तो मृतक को किसी से भी कोई विवद नहीं था। सोमवार की रात परिवार के सभी सदस्य एक साथ खाना भी खाए। ऐसे में आत्म हत्या की बात किसी के गले से नहीं उतर रही है। पुलिस घटना की तमाम बिंदुओं पर पैनी नजर रख जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल रही कई तरह की चर्चाओं पर विराम लग सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें