Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSafety Measures for Children in Private Schools New Directives Issued in Chhapra

निजी स्कूल वाहनों में भी सीट से अधिक नही बैठाए जाएंगे बच्चे

छपरा में सभी निजी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नए निर्देश जारी किए हैं। अब वाहनों में बच्चों की संख्या सीट के अनुपात में होगी, ओवरलोडिंग पर रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूल वाहनों में भी सीट से अधिक नही बैठाए जाएंगे बच्चे

निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी निजी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा ने निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश जिले के विद्यालयों में संचालित वाहनों में बच्चों की अधिक संख्या और सुरक्षा उपायों की कमी को देखते हुए जारी किया गया है। निर्देश के अनुसार, अब वाहनों में सीट के अनुपात में ही बच्चे बैठाए जाएंगे और किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग नहीं होगी। सभी स्कूलों को बाल परिवहन समिति का गठन करना अनिवार्य किया गया है, जो सुरक्षा मानकों की निगरानी करेगी। स्कूलों में सीट के अनुसार अलग-अलग बैच में कक्षाएँ चलाने की भी व्यवस्था करनी होगी, ताकि बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर न हों। इसके अलावा, प्रत्येक स्कूल बस में गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है, और बस में प्राथमिक चिकित्सा किट व ब्लड ग्रुप युक्त सेम्पल कार्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेंगे। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र तथा फिटनेस प्रमाण पत्र भी बसों के पास रहना अनिवार्य होगा।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन निर्देशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें