अंतर्विभागीय किेट टूर्नामेंट में आरपीएफ की टीम बनी विजेता
तुल्य सिन्हा दरियापुर। स्थानीय रेल पहिया कारखाने में अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें आरपीएफ की टीम ने मेल्ट की टीम को हरा कर कप पर अपना कब्जा जमाया। आरपीएफ टीम के सुभाष चंद्र...

दरियापुर। स्थानीय रेल पहिया कारखाने में अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें आरपीएफ की टीम ने मेल्ट की टीम को हरा कर कप पर अपना कब्जा जमाया। आरपीएफ टीम के सुभाष चंद्र को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। विजेता व उप विजेता टीम को कारखाने के प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल्य सिन्हा ने कप प्रदान किया।उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।इससे खिलाड़ियों के साथ साथ कर्मचारियों में अनुशासन के साथ साथ परस्पर प्रेम की भावना जागृत होती है।रेल पहिया कारखाना द्वारा आयोजित इस अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ विभागों की टीमों ने भाग लिया ।सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ इसका समापन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।