सोनपुर में महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते 21 धराए
सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने छापेमारी कर महिला और दिव्यांग बोगी में यात्रा कर रहे 16 और अवैध वेंडिंग कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डाउन अवध-असम एक्सप्रेस और पटना से बरौनी जा रही सवारी...

सोनपुर। संवाद सूत्र आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला एवं दिव्यांग बोगी से यात्रा करते 16 और अवैध वेंडिंग करते पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि डाउन अवध- असम एक्सप्रेस और पटना से बरौनी जा रही 63422 डाउन मेमो सवारी गाड़ी में छापेमारी कर महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते 16 और अवैध वेंडिंग करते 05 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवायी के लिए शनिवार को रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।