व्यवसायी की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये डेढ़ लाख
रसूलपुर में एक पोल्ट्री फार्म व्यवसायी पंकज सिंह से अंडा व्यवसायी से वसूली के बाद बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गए। वे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने गए थे जब यह घटना हुई। पुलिस से संपर्क करने का...
रसूलपुर। स्थानीय चट्टी के चैनपुर रोड पर खड़े एक पोल्ट्री फार्म व्यावसायी की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने डेढ़ लाख रूपये उड़ा लिए। पोल्ट्री फार्म व्यवसायी पंकज सिंह गुरूवार को एक अंडा व्यावसायी से डेढ़ लाख रुपये वसूल कर अपनी बाइक में रखे थे। चैनपुर रोड में कनिया मार्केट के सामने अपनी बाइक लगाकर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने गये । इसी दौरान उनकी डिक्की से रूपये गायब हो गये। पोल्ट्री व्यावसायी सीवान जिले के महानगर गांव के बताये जाते हैं जो अपने ननिहाल रसूलपुर थाना के वंशी छपरा गांव में रह कर अपना व्यवसाय करते हैं। इस संबंध में पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।