Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRobbery at Central Bank Criminals Steal 50 000 from Woman in Dariyapur

अपराधियों ने झपट्टा मार महिला के 50 हजार रुपए उड़ाए

दरियापुर में सेंट्रल बैंक के बाहर एक महिला से 50,000 रुपए का थैला झपट्टा मारकर चुरा लिया गया। यह घटना तब हुई जब महिला ने बैंक से पैसे निकाले और बाहर आई। अपराधियों ने महिला के हाथ से थैला छीनकर बाइक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 26 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर। स्थानीय सेंट्रल बैंक की शाखा के परिसर से अपराधियों ने झपट्टा मार कर एक महिला के हाथ से रुपए भरा थैला छीन लिया व आराम से फरार हो गए। थैले में 500 हजार रुपए,आधार कार्ड,पासबुक आदि थे। जानकारी के अनुसार नवादा गांव के व्यवसाई नागेन्द्र पंडित की पत्नी प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से 50 हजार रुपए की निकासी की। वह रुपए निकाल कर जैसे ही बैंक के गेट के बाहर निकली कि दो की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके हाथ से झपट्टा मार कर झोला छीन लिए और बाइक पर सवार होकर परसा की तरफ फरार हो गए।महिला शोर मचाई लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।समाचार परेश। तक पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही थी। पर्यावरण के प्रति बच्चों को किया जागरूक सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के बैजलपुर गांव के एक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर एक तरफ मानव जीवन के लिए तुलसी के पते को औषधीय व गुणकारी बताया गया वही दूसरी ओर विधि- विधान के साथ उसकी पूजा भी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई. प्रभात रंजन ने की जबकि संचालन मुन्ना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में वेदांत सेवा समिति के शिवनाथ साह, रंजीत हरिओम, अनिल कुमार, गुड्डू कुमार समेत दर्जनों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है: सोनपुर। गोबिन्दचक गांव स्थित सीताराम सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अभय सिंह,संजीत चौरसिया, सुनील सिंह, कृष्णा राम आदि ने भी संबोधित किए पहलेजा दियारा में शराब की दो भट्ठियां ध्वस्त सोनपुर। पहलेजा थाने के कसमर गांव के सामने गंगा नदी उस पार सालेपुर दियारा में शराब की दो भट्ठियां ध्वस्त की गयीं व एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब नष्ट किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से किया। छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार हो गया। मृतक के आश्रित को सीओ ने सौंपा चेक मशरक। मशरक अंचल कार्यालय में मृतक के आश्रित को सीओ द्वारा चार लाख का चेक दिया गया । मशरक के गोढ़ना पोखर में डूबने से मृतक के आश्रित को सीओ सुमंत कुमार ने गुरुवार को चार लाख रूपए का चेक सौंपा। मौके पर बीडीसी धर्मेंद्र कुमार राय मौजूद रहे। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि सोनौली पंचायत के गोढ़ना में पोखरे में डूबने से नौ वर्षीय मकेश्वर राय की मौत हो गई। मृतक के आश्रित को बिहार सरकार की आपदा प्रबंधन योजना के तरफ से आश्रित उसकी मां किरण देवी को चार लाख रूपए का चेक सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें