सामाजिक न्याय के प्रति संकल्पित है राजद : अवधबिहारी
राजद पार्टी ने शहनेवाजपुर गांव में सामाजिक न्याय पर परिचर्चा की। पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय और विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि राजद ही आमजनों को सामाजिक न्याय दिला सकती है। तेजस्वी यादव के...

राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा में जुटे नेताग तरैया , एक संवाददाता। प्रखंड के शहनेवाजपुर गांव में पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के नेतृत्व में राजद पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पर परिचर्चा हुई। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि राजद पार्टी ही आमजनों को सामाजिक न्याय दिला सकती है। जब राजद की सरकार बनी थी तो समाज से उपेक्षित वर्ग की लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने की काम किया था। इसी प्रकार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जब मुख्यमंत्री बनेंगे तो सामाजिक न्याय दिलाने का काम करेंगे। पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,पूर्व विधायक राजेंद्र राम,राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ,पूर्व जिला परिषद चंदेश्वर राय,पूर्व जिला परिषद संध्या राय,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि विजय यादव,राजीव रंजन उर्फ राजू यादव ने सामाजिक न्याय पर परिचर्चा करते हुए कहा कि माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को 25 सौ रुपए,गैस सिलेंडर पर पांच सौ रुपये का अनुदान मिलेगा।
साथ ही दो सौ यूनिटी फ्री बिजली मिलेगी। एक स्वर में एकजुट होकर होने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। सभा का संचालन अखिलेश यादव ने किया। उक्त मौके पर डॉ ओमप्रकाश पंडित,मदन राय,मिथलेश राय, डॉ वकील राय अन्य नेतागण थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।