Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRevitalization of Shri Nandan Library in Chapra to Encourage Reading Among Children

पुस्तकालय बच्चों को मोबाइल की आदत से दूर रखने में मददगार : आयुक्त

शहर के श्रीनंदन प्रमंडलीय पुस्तकालय के दिन अब बहुरेंगे के दिन अब बहुरेंगे प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में श्रीनंदन प्रमंडलीय पुस्तकालय, छपरा के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक फोटो 7 शहर के श्रीनंदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 13 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर में स्थित श्री नंदन प्रमंडलीय पुस्तकालय के दिन अब बहुरेंगे। इसके लिए सार्थक पहल तेज कर दी गई है। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुस्तकालय की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई। आयुक्त ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का प्रयास करते हुये उनका ध्यान पुस्तक व प्रतियोगिता की ओर लगाने की पहल में पुस्तकालय काफी सार्थक हो सकता है। आयुक्त ने यह भी कहा कि पुस्तकालयों में लोगों को पढ़ने व सीखने की आदत विकसित होती है। पुस्तकालयों में उपलब्ध किताबों से ज्ञान का विस्तार होता है और पढ़ने की प्यास बढ़ती है। पुस्तकालयों में शैक्षणिक संसाधनों की सुविधा होती है। पुस्तकालयों में छात्रों को अध्ययन के लिए शांत व सुरक्षित वातावरण मिलता है। उन्होंने आस पास के सभी विद्यालयों में बच्चों को पुस्तकालय की उपयोगिता व इसके उपयोग को लेकर प्रेरित करने को कहा। बच्चों में पुस्तक व पुस्तकालय की आदत उनके भविष्य को संवारने में मददगार होगी। आयुक्त ने कहा कि इस पुस्तकालय के भवन के जीर्णोद्धार के लिये भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यहां पर्याप्त रोशनी व अन्य आधुनिक स्तर की व्यवस्थाओं के अनुरूप इसके जीर्णोद्धार के लिये प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल को दिया गया। बैठक में आयुक्त के सचिव, जेपीयू के पूर्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ बीबी त्रिपाठी, रिटायर्ड बैंक पदाधिकारी अजीत राय सहित प्रबंधकारिणी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। - अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ को मिली मान्यता पेज छह पर छपरा ,एक संवाददाता। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयराम सिंह शर्मा व महासचिव दिनेश कुमार सिंह के गुट को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के द्वारा संबद्धता प्रदान किए जाने के बाद शुक्रवार को सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव -सह- सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह का जिला स्कूल के प्रांगण में स्वागत किया गया। मिठाइयां बांटी गई। महासचिव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह "न्याय की जीत" हुई है। विगत 6 माह से बिहार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ में जो विवाद उत्पन्न हुआ था उसका पटाक्षेप हो गया है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासबराज गुरिकर व महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी के द्वारा सम्बद्धता प्रदान करने व न्यायोचित निर्णय करने के लिए आभार व्यक्त किया । मौके पर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह, आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, हरि बाबा, विकास कुमार, उप प्रधान सचिव समसुद्दौला सिद्दकी ,नित्यानंद सिंह, सचिव मिथिलेश यादव, अनिमेष मोहन, सच्चिदानंद सचिन ,कार्यालय सचिव राजू दास, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ,मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, प्रवक्ता विजय कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष शैलेंद्र राम ने प्रसन्नता जताई है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें