Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRetired Bank Employee Dies After Being Hit by Tempo in Sonpur Accident

सोनपुर में टेम्पो के धक्का मार देने से रिटायर्ड बैंककर्मी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत

सोनपुर में रविवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी रामजी सिंह को तेज रफ्तार टेम्पो ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 6 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर में टेम्पो के धक्का मार देने से रिटायर्ड बैंककर्मी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत

सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के त्रिभुवन सिंह चौक के समीप रविवार की सुबह सड़क के किनारे टहलने के दौरान सोनपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक टेम्पो के पीछे से धक्का मार देने से एक रिटायर्ड बैंककर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें आनन- फानन में इलाज के लिए यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। इस घटना में साथ टहल रहे वहां के अजय कुमार और राजीव कुमार सिंह भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। इस संबंध में राजद नेता व ग्रामीण रमेश राय चौसिया ने बताया कि मृतक लगभग 62 वर्षीय रामजी सिंह सोनपुर थाने के भरपुरा पंचायत के चौसियां गांव निवासी स्व. भोला सिंह के पुत्र थे। उनका पैतृक आवास दिघवारा थाने के मानूपुर था। वे पटना में सेंट्रल बैंक में पदस्थापित थे। रिटारमेंट के बाद घर पर ही रहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना उस समय हुई जब रिटायर्ड बैंक कर्मी रामजी सिंह प्रतिदिन की तरह अपने दो पड़ोसियों के साथ सड़क के किनारे टहल रहे थे। इस दौरान सोनपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक टेम्पो के पीछे से धक्का मार देने से यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर थोड़ी देर अफरातफरी का रहा माहौल घटनास्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही मृत रिटायर्ड बैंक कर्मी के परिजन और ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पत्नी रीता देवी, पुत्र प्रेम कुमार, पुत्री सुनीता कुमारी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रोकर हाल- बेहाल है। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया है। सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि टेम्पो को जब्त किया गया है। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें