Hindi NewsBihar NewsChapra NewsResidents Protest Against Illegal Poultry Farm Operations Amidst Health Concerns in Bihar

मुर्गी फार्म के दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ मुश्किल

मुर्गी फार्म बंद करने के विभागीय आदेश की भी की जा रही अवहेलना ल पशु चिकित्सा पदाधिकारी इसुआपुर, जिला पशुपालन पदाधिकारी सारण, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी सारण, डीएम सारण, क्षेत्रीय पदाधिकारी बिहार राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 7 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
  मुर्गी फार्म के दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ मुश्किल

मुर्गी फार्म बंद करने के विभागीय आदेश की भी की जा रही अवहेलना इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के डीह छपियां गांव में संचालित मुर्गी फार्म के दुर्गंध व बदबू से बस्ती के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से बस्ती के समीप संचालित मुर्गी फार्म को बंद करने या बस्ती से दूर मानक के अनुरूप संचालित किए जाने को लेकर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी इसुआपुर, जिला पशुपालन पदाधिकारी सारण, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी सारण, डीएम सारण, क्षेत्रीय पदाधिकारी बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद मुजफ्फरपुर, अध्यक्ष बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पटना से गुहार लगाई थी।

इस पर संज्ञान लेते हए जिला पशुपालन पदाधिकारी सारण द्वारा एक त्रिस्तरीय बोर्ड का गठन भी किया गया था। इसकी जांच करने के उपरांत बोर्ड ने भी ग्रामीणों की शिकायत को सही ठहराया था। वहीं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय पदाधिकारी एस एन ठाकुर ने भी ग्रामीणों की शिकायत को सही ठहराते हुए मुर्गी फार्म को मानक के अनुरूप संचालित नहीं किए जाने तथा संचालन को अवैध करार देते हुए बंद करने का आदेश संचालक को दिया है। बावजूद संचालक द्वारा विभागीय आदेश को ठेंगा दिखाते हुए दबंगई के साथ मुर्गी फार्म का संचालन यथावत किया जा रहा है। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा थक हारकर डीएम सारण के समक्ष समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही जा रही है। आवेदनकर्ता अमरेंद्र कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह समेत सैकड़ों पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि मुर्गी फार्म के सरांध, दुर्गंध व बदबू से मक्खियों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। इस बावत बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय पदाधिकारी एस एन ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन तथा गठित जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर मैंने मुर्गी फार्म को अवैध मानते हुए उसे बंद करने के लिए संचालक को पत्र निर्गत किया है। इसकी अवहेलना किए जाने पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें