Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRepublic Day Preparations Discussed in Sonpur Meeting

सोनपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले हुई प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक

सोनपुर में आयोजित एक बैठक में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने की। इस वर्ष भी समारोह धूमधाम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 10 Jan 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on

सोनपुर। संवाद सूत्र अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में गुरूवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस पर आगामी 26 जनवरी को होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों के मुद्दे पर विचार- विमर्श किया गया और उसकी रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने की। बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य समारोह डाक बंगला मैदान में आयोजित किए जाने के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों पर झंडोंतोलन के समय का निर्धारण किया गया। गणतंत्र दिवस की सुबह प्रखंड कार्यालय से थाना, स्टेशन गेट, डीआरएम आवास होते हुए डाक बंगला मैदान तक स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी व आकर्षक झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। अत्यधिक ठंड के मद्देनजर इस बार प्रशासन और अधिवक्ता एवं पत्रकार संघ के बीच होने वाले फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया जायेगा। बैठक में एसडीपीओ नवल किशोर, कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान, बीडीओ अरोमा मोदी, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, अवर निबंधक, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. पूनम कुमारी, डा. मृत्युंजय कुमार पांडेय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, थानाध्यक्ष राजनंदन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नवल कुमार सिंह समेत विभिन्न स्कूलों के एचएम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें