सोनपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले हुई प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक
सोनपुर में आयोजित एक बैठक में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने की। इस वर्ष भी समारोह धूमधाम से...
सोनपुर। संवाद सूत्र अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में गुरूवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस पर आगामी 26 जनवरी को होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों के मुद्दे पर विचार- विमर्श किया गया और उसकी रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने की। बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य समारोह डाक बंगला मैदान में आयोजित किए जाने के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों पर झंडोंतोलन के समय का निर्धारण किया गया। गणतंत्र दिवस की सुबह प्रखंड कार्यालय से थाना, स्टेशन गेट, डीआरएम आवास होते हुए डाक बंगला मैदान तक स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी व आकर्षक झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। अत्यधिक ठंड के मद्देनजर इस बार प्रशासन और अधिवक्ता एवं पत्रकार संघ के बीच होने वाले फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया जायेगा। बैठक में एसडीपीओ नवल किशोर, कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान, बीडीओ अरोमा मोदी, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, अवर निबंधक, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. पूनम कुमारी, डा. मृत्युंजय कुमार पांडेय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, थानाध्यक्ष राजनंदन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नवल कुमार सिंह समेत विभिन्न स्कूलों के एचएम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।