गणतंत्र दिवस पर एक दर्जन से अधिक विभागों की निकलेगी झांकी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी निर्माण समिति की बैठक उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों को झांकी में केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं...
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में झांकी निर्माण समिति की बैठक डीडीसी ने कहा झांकी में उपयोगिता और उद्देश्य झलकना चाहिए, खानापूर्ति नहीं छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार के स्तर पर संचालित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकी लोगों को खूब पसंद आएगी।इसको लेकर विभिन्न विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है।बेहतर झांकी का प्रदर्शन करने को लेकर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने झांकी के लिए गठित समिति के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिए। मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें झांकी भी निकाली जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों को झांकी निकालने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को इसमें प्रदर्शित किया जाएगा। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में झांकी समिति की बैठक में कई निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिया गया।बताया गया कि इस बार स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस,कृषि विभाग, उत्पाद विभाग,सर्व शिक्षा अभियान, डीआरडीए ,एनआरएचएम, जीविका, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आत्मा, पीएचइडी, उद्यान विभाग समेत कई अन्य विभाग के द्वारा शानदार झांकी निकाली जाएगी। डीडीसी ने कहा कि झांकी की तैयारी में खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए बल्कि उसमें उपयोगिता और आकर्षक होना चाहिए। किसी तरह की लापरवाही होती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर कयूम अंसारी, आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार , डीईओ विद्यानंद ठाकुर ,डीपीओ प्रियंका कुमारी व अन्य शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।