Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराReligious Significance of Godna Semriya Thousands Gather for Kartik Purnima Festival

रिविलगंज के गोदना-सेमरिया में स्नान का है धार्मिक महत्व

ड़ कर सभी लगा लें छपरा , नगर प्रतिनिधि। गोदना सेमरिया की धार्मिकता बड़ी प्राचीन है। पूर्णिमा के दिन नदी तटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। सरयू में हजारों की संख्या में लोग डुबकी लगाते हैं।गौतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 14 Nov 2024 09:23 PM
share Share

छपरा , नगर प्रतिनिधि। गोदना सेमरिया की धार्मिकता बड़ी प्राचीन है। पूर्णिमा के दिन नदी तटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। सरयू में हजारों की संख्या में लोग डुबकी लगाते हैं।गौतम स्थान,श्रीनाथ बाबा घाट पूजा,करियावा मंदिर, मौनी बाबा घाट सहित अन्य घाटों पर अर्चना के साथ जलाभिषेक करते हैं। महर्षि गौतम का आश्रम स्थल गोदना के रूप में विख्यात है। ऋषिराज श्रृंगी के नाम के रूप में सेमरिया की कृति है। गोदना का अपभ्रंश है। राजा रघु द्वारा विश्वजीत नामक यज्ञ में गाय दान करने के कारण यह स्थल गोदना बना । रघु द्वारा यह यज्ञ सरयू के तट पर इसी क्षेत्र में किए जाने की चर्चा पुराणों में उपलब्ध है। इस तरह महाराज दशरथ के पुत्र कामेशहति यज्ञ के पुरोहित ऋषि श्रृंगी का आश्रम भी यहीं बगल में स्थित है ।कालांतर में क्षेत्र श्रृंगारिया व फिर सेमरिया के रूप में प्रचलित हुआ। धार्मिक ग्रंथों में भी गौतम स्थान की चर्चा है। आज भी महर्षि गौतम का मंदिर यहां आस्था का केंद्र है। श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं। इसके अलावा कई अन्य मंदिर नदी तट पर हैं। मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी ने मेला क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस वालों की भी तैनाती की है। गोताखोरों व मोटर बोट को भी लगाया गया है। खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग की गई है। अधिक पानी वाले स्थान पर लाल झंडा लगाया गया है। स्वयं सेवकों को भी मेला में लगाया गया है। कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। गोदना सेमरिया में स्नान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए नदी घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की भी रिजर्व रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपस में सामंजस्य बैठा कर काम करने को कहा गया है। जलेबी व गुड़ का गुलगुला है प्रसिद्ध गोदना-सेमरिया मेले में परंपरागत रुप से श्रद्धालु जलेबी व गुड़ के गुलगुले की खूब खरीदारी करते थे।ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु जलेबी खरीदकर घर भी ले जाते हैं। जलेबी की अस्थाई दुकान गोदना से लेकर सेमरिया तक देखने को मिलती है। संभ्रांत तबके के लोग भी मेले में जलेबी की खरीदारी से परहेज नहीं करते हैं। इस बार मेला नहीं लगने से लोगों को मायूसी है।राज्य सरकार के स्तर पर मेले में बरती जा रही उदासीनता को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है। लोगों का कहना है कि यह मेला यहां की जनता की धरोहर है। जब से इसे सरकारी मेला का दर्जा मिला है तब से मेले में गिरावट आई है । गोदना से लेकर सेमरिया तक लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में लगने वाले मेला व्यवस्था के नाम पर सिर्फ नाथ बाबा मंदिर तक ही सिमट कर रह गया था। करीब 42 घाट है और सभी घाटों की अपनी-अपनी महता है। रिविलगंज स्टेशन पर विशेष ध्यान कुछ साल पहले हुए अमृतसर हादसा से सबक लेते हुए सदर एसडीओ ने रिविलगंज हॉल्ट स्टेशन पर पुलिस प्रशासन को विशेष नजर रखने को कहा है। रेलवे ट्रैक से लोगों को हटाने के लिए पुलिस को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। पदाधिकारियों को भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण करने का निर्देश जारी किया गया है । ट्रेनों की गति कम करने के लिए वाराणसी मंडल के डीआरएम को भी एसडीओ ने पत्र भेजा है। सेमरिया में दंगल में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव रिविलगंज के सेमरिया में दंगल का हुआ आयोजन फ़ोटो 29 दंगल में शामिल पहलवानों से परिचय लेते प्रखंड प्रमुख राहुल राज व अन्य छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के सेमरिया पहिया ढाला स्थित मैदान में महिला और पुरुष पहलवानों के बीच दंगल (कुश्ती)प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया।दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज,रामायण सिंह जीवनदानी,पहलवान शिवबदन यादव,पार्षद किशोर सिंह पप्पू,पूर्व पार्षद शंकर राय,कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय,सुनील राय,सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय,रमेश राय,मुखिया नागेंद्र राम,सुधांशु यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया। पहलवानों से हाथ भी मिलाया। प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि कुश्ती दंगल संस्कृति से जुड़ी है,जो विलुप्त होती जा रही है,उसे पुर्नजीवित करके आयोजकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।दंगल प्रतियोगिता में छपरा, आरा,बॉक्सर,गाजीपुर,बनारस, गोरखपुर, अयोध्या, देवरिया,गोपालगंज,बेगूसराय,गया रोहतास,पटना,दिल्ली, हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के महिला-पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। सबसे पहले उत्तर प्रदेश व बिहार के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबका हुआ। इसमें बिहार के पहलवान ने उत्तर प्रदेश के पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। छपरा के महिला पहलवान व गाजीपुर के महिला पहलवान के बीच मुकाबला शुरू हुआ जिसमें छपरा के महिला पहलवान ने गाजीपुर के महिला पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। इसके बाद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। गोड़धोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक मशरक, एक संवाददाता। मशरक के बड़वाघाट में घोघारी नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन गोड़धोवान मेला में शांति व्यवस्था को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शिक्षक नेता संतोष सिंह , मुन्ना कुमार साह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, सरपंच मिथलेश सिंह, बिट्टू तिवारी, चंदेश्वर शर्मा, सुकेश पांडेय, मुकुल कुमार, मुक्ता सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 16 नवम्बर को बरवाघाट में घोघारी नदी के किनारे गोड़ धोवान मेला लगेगा। मेले में नशा करने वालों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय मुन्ना कुमार साह ने बताया ‌कि यहां की मान्यता है कि भगवान श्रीराम अयोध्या से दुल्हा बनकर जब जनकपुर जा रहे थे तब यही रूके थे। तथा इसी नदी में अपना पैर धोए थे जहां आज भगवान श्रीराम जानकी मंदिर है। शहर के सभी मंदिर देव- दीपावली पर दिखेंगे जगमग छपरा, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा की संध्या शहर के सभी मंदिर में देव- दीपावली पर जगमग दिखेंगे। श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति व युवा ब्राह्मण चेतना मंच की ओर से सभी मंदिरों में दीप, तेल, दिया, बत्ती व सलाई पहुंचाई जा रही है । विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख अरुण पुरोहित ने बताया कि इस इस कार्यक्रम में आचार्य राजू रंजन तिवारी, विनोद कुमार सिंह ,अजय कुमार सिंह, विक्की पटेल, मुकेश कुमार ,राजू कुमार, संतोष कुमार,राजा व युवा ब्राह्मण चेतना मंच के अमित कुमार आशुतोष पांडे समेत दर्जनों कार्यकर्ता इस कार्य में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें