शहर की गल्ला मंडी में नियमित रूप से होने लगी साफ-सफाई
छपरा की गल्ला मंडी में गंदगी की समस्या को हल करने के लिए नियमित सफाई शुरू हो गई है। नगर निगम ने स्वच्छता पर ध्यान दिया है, जिससे गल्ला मंडी की सड़कें साफ हो गई हैं। व्यवसायियों ने हिन्दुस्तान अखबार के...

छपरा, नगर संवाददाता। शहर की गल्ला मंडी में गन्दगी से परेशान व्यवसायी के लिए अब नियमित सफाई होने लगी है। सड़क पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के छपरा बोले अभियान के तहत गल्ला मंडी की परेशानी के मुद्दे को उठाया गया था। 22 मार्च के अंक में गल्ला मंडी में गंदगी से व्यवसायी वर्ग के लोग परेशान शीर्षक से खबर छपी। खबर प्रकाशित होने के बाद से ही इस पर नगर निगम की ओर से अमल करने की तैयारी शुरू हो गयी। गल्ला मंडी में नगर निगम सफाई कर्मचारियों के द्वारा झाडू लगाया जा रहा है। गल्ला मंडी की सड़क अब साफ सुथरी दिखनी शुरू हो गई है। खास कर मौन चौक गल्ला मंडी में 100 से अधिक दुकानें हैं। इसको लेकर अब साफ सफाई इस पथ पर सबसे ज्यादा दिख रही है। साथ ही सफाई नियमित हो रही है। गल्ला मंडी में नाली की सफाई भी बीच - बीच में की जाएगी। गौरतलब है 100 से अधिक दुकाने गल्ला मंडी में हैं जहां हजारों लोग प्रतिदिन खरीदारी करने पहुंचते हैं। गल्ला मंडी के व्यवसायियों ने हिन्दुस्तान अखबार के साथ अपना विचार साझा किया था और अपनी परेशानी बताई और साथ में सुझाव भी दिये थे। छपरा नगर निगम के सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णमाला ने कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहा है। प्रयास है कि शहर को अधिक से अधिक साफ सफाई कर सुंदर बनाया जाए। इसके साथ ही बरसात देखते हुए समय-समय पर नालों की सफाई व सुबह-सुबह सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गर्मी और धूप से बचने के लिए जगह-जगह पर पौधा भी लगाया जाएगा जिससे सभी को राहत मिलेगी। नगर निगम की ओर से हमेशा शहर को सुंदर रखने के लिए बढ़ावा दिया जाता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।