Hindi NewsBihar NewsChapra NewsReconstruction Approval for 22-Year-Old Road in Baniyapur Hindered by Private Land Issue

निजी जमीन के कारण पिठौरी में सड़क निर्माण पर लगा ग्रहण

22 वर्ष पूर्व बनी सड़क का पुनर्निर्माण बनियापुर में निजी जमीन के कारण रुका हुआ है। यह सड़क पिठौरी तवकल टोला से नरहरपुर को जोड़ती है और 500 दलित परिवारों के लिए आवाजाही की सुविधा प्रदान करती है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 21 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

22 वर्ष पूर्व बनाया गया था सड़क, पुनर्निर्माण की स्वीकृति बनियापुर, एक प्रतिनिधि। चार सौ फीट निजी जमीन के कारण सड़क निर्माण पर ग्रहण लग गया है। यह मामला बनियापुर प्रखण्ड के पिठौरी नंदलाल टोला का है। सड़क की लंबाई लगभग आठ किलोमीटर है जो पिठौरी तवकल टोला से नरहरपुर को जोड़ती है। साथ ही इस सड़क से मढ़ौरा व बनियापुर प्रखण्ड भी जुड़ता है। सड़क का निर्माण वर्ष 2002 में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के सांसद निधि से किया गया था। सड़क की जीर्ण स्थिति को देखते हुए पुनर्निर्माण की मांग स्थानीय लोगों ने वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से की थी। वर्तमान सांसद कीस्वीकृति के बाद सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया है लेकिन निजी व्यक्ति द्वारा कार्य रोके जाने के बाद एक बार फिर सड़क निर्माण पर ग्रहण लगता दिख रहा है। पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह व स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डीएम को देते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की गई है। बताया जाता है कि इस सड़क से पांच सौ दलित परिवार को आवाजाही की सुविधा मिलती है। सड़क निर्माण नहीं होने से दलित परिवारों को घर पहुंचने में भी परेशानी होती है। निजी जमीन के मालिक द्वारा मुआवजा को राशि की मांग की चर्चा भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें