Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRasulpur School Struggles with Space Parents Demand Action from District Administration

स्कूल के लिए दान की गई जमीन रजिस्ट्री कराने में विलंब

रसूलपुर के चनचौरा- माधोपुर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षाएं केवल छह कमरों में चल रही हैं। जमीन दान देने का आवेदन छ महीने पहले दिया गया था, लेकिन रजिस्ट्री प्रक्रिया में देरी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 7 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
  स्कूल के लिए दान की गई जमीन रजिस्ट्री  कराने में विलंब

रसूलपुर। थाना क्षेत्र स्थित चनचौरा- माधोपुर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभी भी मात्र छह कमरों में 12 वीं तक की कक्षायें चलाने पर शिक्षक मजबूर हैं जब कि स्कूल निर्माण के लिए छ महीने पहले माधोपुर गांव के ग्रामीण उपेन्द्र उपाध्याय ने अपनी करीब 10 कट्ठा जमीन दान देने की सहमति से संबंधित लिखित आवेदन शिक्षा विभाग को दे दिया था। जमीन रजिस्ट्री कराने में जिला प्रशासन को छ महीना भी कम पड़ गया है। परिणाम है कि पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है।प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ने बताया कि छ महीने बाद सरकारी अमीन आकर जमीन दाता की उपस्थिति में जमीन की मापी कर ली है।उसके रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होने की संभावना है। फिलहाल जैसे तैसे मैनेज कर 12 वीं तक की करीब चार सौ बच्चों की नियमित कक्षायें चलायी जा रहीं हैं। बीईओ योगेंद्र बैठा कहते हैं कि सरकारी प्रकिया विद्यालय की जमीन अधिग्रहण के लिए चल रही है। आशा है बहुत जल्द जमीनदाता उपेंद्र उपाध्याय -तारकेश्वर उपाध्याय से जिला प्रशासन जमीन की रजिस्ट्री करा लेगा और स्कूल के नया भवन निर्माण की प्रकिया भी शुरू हो जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें