घोड़ों की अदा: ‘बादल व ‘शेरनी कद में बौने पर कीमत 22 लाख
रनी सोनपुर मेले में आये सबसे छोटे घोड़े के जोड़े लोगों ने कहा- पहले नहीं देखी ऐसी घोड़ा-घोड़ी फोटो 24 सोनपुर मेला में आए सबसे छोटा घोड़ा पेज चार की फ्लायर छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण के सोनपुर में विश्व...
छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण के सोनपुर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेले में हर किस्म के लोग आते हैं तो इसमें जानवरों की भी अपनी अदा है। इस बार के मेले में घोड़ों के दो जोड़े ऐसे पहुंचे हैं कि उनके कद भले बौने या छोटे हों पर उनकी नस्ल की कीमत सीधे 22 लाख है। सोनपुर मेले के घोड़ा बाजार में सहरसा जिले के भटन भगत भी अपने बौना-बौनी घोड़ा लेकर पहुंचे हैं, जिनको देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। वह इन्हें बेचने के लिए नहीं लाए हैं। यह दोनों बादल और शेरनी घोड़ा-घोड़ी बौना-बौनी हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है और लोग इन दोनों बौना बौनी घोड़ा-घोड़ी के साथ लोग अपने अपने मोबाईल से सेल्फी भी ले रहे है।यह दोनों बादल, शेरनी बौना बौनी घोड़ा-घोड़ी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दुनिया भर में मशहूर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में घोड़ा लेकर पहुंचे सहरसा जिले के भटन भगत ने बताया कि इस बार मेला में कई नस्ल के 32 घोड़े-घोड़ी लाए गए हैं। हालांकि कई राज्यों और बिहार के बाकी जिलों से 200 से ज्यादा नस्ल के घोड़ा-घोड़ी को लेकर उनके मालिक पहुंचे हैं। 22 लाख तक लगी कीमत सहरसा जिले के भटन भगत ने बताया कि बादल बौना घोड़ा है जो दो फीट एक इंच का है, जबकि इस बार साथ में बौनी घोड़ी लाए हैं, जिसका नाम शेरनी है, जिसकी लंबाई एक फीट 6 इंच है।घोड़ा मालिक भटन भगत ने आगे बताया कि बीते 2023 में दो फीट का बादल घोड़ा लाए थे, जो घोड़ा बाजार में इकलौता बौना घोड़ा था। घोड़ा मालिक ने बताया कि यह बौनी घोड़ी शेरनी को मेरे ननिहाल सहरसा के मामा के लड़के रंजीत भगत ने तोहफे में दिया है। यह दोनों बौना बौनी घोड़ा,घोड़ी उन्होंने अपने शौक के लिए रखा है। सिर्फ प्रदर्शनी के लिए वह इन्हें लेकर लाए हैं लेकिन यह दोनों बौना बौनी घोड़ा,घोड़ी को वह बेचेंगे नहीं। लोगों ने बौना घोड़ा घोड़ी की कीमत 22 लाख तक लगा दी है।उन्होंने आगे कहा कि कोई इनके लिए कितना भी देगा तो इसे नहीं बेचेंगे।घोड़ा मालिक ने बौनी शेरनी घोड़ी को लेकर कहा कि वह बच्चों की तरह इसे गोद में लेकर घुमाते हैं।प्यार दुलार करते हैं। उन्होंने बताया कि बौना बौनी घोड़ा,घोड़ी इसलिए रखे हैं जिससे कि बिहार के सहरसा जिले का नाम रोशन हो। बौना बौनी घोड़ा भूसा, चोकर व घास खाते हैं। 30 किलो की शेरनी बौनी घोड़ी है।पिछले साल भी घोड़ा मालिक भटन भगत दो फीट का बौना घोड़ा बादल को लेकर मेले में आए थे, जिनका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।