राजनीतिक नेतृत्व और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर संवाद ही सुशासन की आधारशिला: रूडी
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में दिया व्याख्यान टेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में रविवार को 77वीं रेगुलर रिक्रूट (आरआर) बैच के...

छपरा। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में रविवार को 77वीं रेगुलर रिक्रूट (आरआर) बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रोबेशनर्स को उनके बेसिक कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने व्याख्यान को सम्बोधित किया। इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 217 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल थे, जिनमें भूटान, नेपाल और मालदीव के 16 विदेशी अधिकारी भी थे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ‘पुलिस-राजनीतिज्ञ इंटरफेस, पारदर्शी शासन और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे विषयों पर अपने गहन विचार और अनुभव साझा किए।उन्होंने कहा कि प्रशासन और राजनीति एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में राजनीतिक नेतृत्व और प्रशासन के बीच सहयोग की भावना ही सुशासन को संभव बनाती है। एक जनप्रतिनिधि की दृष्टि और एक अधिकारी की कार्यकुशलता मिलकर ही देश को आगे ले जा सकती है। राज्य के स्तर पर शासन की असली पहचान जिलों में तैनात अधिकारियों से बनती है। जनता के लिए एसडीओ, एसपी और डीएम ही सरकार के प्रतिनिधि होते हैं, और उनकी संवेदनशीलता, पारदर्शिता व संवाद ही लोकतंत्र को मजबूत करता है। रूडी ने अधिकारियों को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि, “आज सूचना के प्रवाह का युग है। अफवाह और विश्वास के बीच की दूरी को केवल पारदर्शिता और त्वरित संवाद ही पाट सकते हैं। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रोबेशनर अधिकारियों ने रूडी से अनेक प्रश्न पूछे। लंदन व सिंगापुर से भी प्रतिनिधि शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत छपरा, एक संवाददाता। शहर के सलेमपुर में अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह में लंदन व सिंगापुर से भी प्रतिनिधि पहली बार शिरकत करेंगे। समारोह 12 व 13 अप्रैल को होगा।यादव छात्रवास के नव निर्मित सभागर में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लाल बाबू राय ने की। बैठक में बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिनिधियों को अलग अलग जगहों पर रहने की व्यवस्था की गई है।नेपाल के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को शहर के सेंटर प्वाइंट होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। तामिलनाडु के प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रुकेंगे। ऐसे 100 से अधिक प्रतिनिधियों को विभिन्न होटल, अतिथि गृह तथा छात्रावासो में ठहराया जाएगा। बैठक को अवधेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, दहाउर राय, पंकज कुमार, राहुल कुमार यादव, श्री राम राय , दिलीप राय , कनहैया जी, शंभू कुमार, अरुण कुमार, शंभू प्रसाद यादव, श्वेतानक राय, विकी आनंद, राजेंद्र प्रसाद राय, लाल बदन राय,कमला राय आदि ने भी अपना-अपना विचार प्रकाट किया। आयोजन समिति के लाल बाबू यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री उदित राय के नेतृत्व में लगभग 80 लाख से बना यादव छात्रवास के विशाल सभागर का लोकार्पण भी सम्मेलन के अवसर पर किया जाएगा। एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। सममेलन की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल से आने वाले सपन कुमार घोष करेंगे। संचालन शिक्षक नेता अरविंद कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन सत्यम कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।