क्रिकेट में पूर्णिया प्रमंडल ने कोसी को 6 विकेट से हराया
सोनपुर मेले में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्णिया प्रमंडल ने कोसी प्रमंडल को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोसी ने 130 रन बनाए, जबकि पूर्णिया ने 134 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरे...
सोनपुर। जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से सोनपुर मेला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्णिया प्रमंडल ने कोसी प्रमंडल को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस मैच में पहले टॉस जीतकर कोसी प्रमंडल ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोसी प्रमंडल ने निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए और 9 विकेट अपना खो दिया। अमन राज ने 58 राजू ने 53 रन बनाया। पूर्णिया की ओर से रोशन ने दो विकेट हर्ष नेदो विकेट कुमुद रंजन तीन विकेट प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया प्रमंडल की टीम 16 ओवर में चार विकेट खोकर 134 रन बना लिए और 6 विकेट से जीत दर्ज की। पूर्णिया कोर्ट से कुमुद रंजन ने 53 रन जबकि अमन ने 19 रन का योगदान दिया। कोसी प्रमंडल की ओर से आदर्श ने 2तो रोहित ने एक विकेट प्राप्त किया। अपने अन्य दूसरे मैच में पूर्णिया ने मुंगेर को पराजित करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पूर्णिया ने टॉस जीत करके पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंगेर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी 10 विकेट होकर 121 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।