जनता दरबार में 56 मामलों की हुई सुनवाई
छपरा में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 56 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। डीएम अमन समीर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।...
छपरा। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार मो जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 56 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। डीएम अमन समीर ने समस्याओं के समाधान के लिये संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 19 आवेदन, पंचायती राज से संबंधित 11 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो आवेदन, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आइसीडीएस, बैंकिंग ,आपदा तथा अन्य विभागों से संबंधित अन्य आवेदन दिये गए। सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन के लिये त्वरित कार्रवाई का टास्क दिया गया। सांसद आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक जलालपुर। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के जलालपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को उत्तरी मंडल के अध्यक्ष कुश पांडेय की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में 20 जनवरी को छपरा में आयोजित एनडीए के सम्मेलन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भाग लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी, प्रियंका सिंह, हेमनारायण सिंह, गुड्डू चौधरी, गणेश सिंह, रविंद्र राय, सूबेदार राय, रमेश मांझी, चिंटू बाबा, मो.मुस्तफा हुसैन व अन्य मौजूद थे। सामुदायिक शेड का शिलान्यास किया मकेर। पंचायत के नया टोला बथूई ब्रह्म स्थान पर शुक्रवार को मुखिया माला देवी ने सामुदायिक शेड का शिलान्यास पूजा कर तथा नारियल फोड़ कर किया। मालूम हो कि उक्त सामुदायिक शेड को लेकर ग्रामिण वषों से मुखर थें।अब जब सामुदायिक शेड का शिलान्यास हुआ तो ग्रामीण इसको लेकर बेहद खुश हैं। ग्रामीण महंत सिंह,लाल बाबु सिंह,रामजी सिंह तथा योगेन्द्र सिंह,संजीत राय,संजय राय,विजय शर्मा सहित अनेक लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। बीएड का परीक्षाफल प्रकाशित करने की मांग छपरा, एक संवाददाता।युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के प्रमुख संरक्षक शेख नौशाद ने कुलपति को ज्ञापन देकर बीएड का प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल प्रकाशित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि बीएड का परीक्षा सितंबर और अक्टूबर में हुआ था ।लेकिन अब तक परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया गया। जिससे छात्र आने वाले कई नौकरी के वैकेंसी से वंचित हो जायेंगे। प्रतिनिधि मंडल में सरताज खान, इम्तियाज उर्फ गुड्डू, सिम्मी सिंह, सतेन्द्र कुमार यादव, जावेद सुल्तान, प्रभात रंजन, नागमणि पांडे, गौरव कुमार, विकास सिंह, श्रीकांत कुमार अभिषेक अनमोल ,मनीष मिश्रा , प्रकाश सिंह पंकज सिंह, शुभम कुमार, मुन्ना कुमार, इंतखाब अंसारी उर्फ पप्पू व अन्य शामिल हैं। आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से शिक्षक-कर्मचारियों में हर्ष छपरा, एक संवाददाता। आठवें वेतन आयोग की मंजूरी पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने खुशी जताई है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष सह राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू' ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। आठवें आयोग की मंजूरी यथा शीघ्र शिक्षक-, कर्मचारियों को मिले। इसके लिए पूरे देश भर के शिक्षक कर्मचारी ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट ईम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर विगत वर्षों से लगातार आंदोलित रहे है । मौके पर शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई भी दी है। हर्ष व्यक्त करनेवालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव सुनील तिवारी,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, शिक्षक नेता डा.राजेश यादव, मंजीत तिवारी, संजय सिंह, अजय यादव, रामबाबूराम, अरविंद सिंह, बिरेश राय, दीपू कुमारी, गौतम सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अभिषेक रंजन समेत अन्य शिक्षक कर्मचारी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।