सोनपुर में रेल प्रशासन के फरमान का श्रद्धालुओं ने किया विरोध
सोनपुर के रेलवे प्रशासन द्वारा बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर को स्थानांतरित करने के आदेश का श्रद्धालुओं ने विरोध किया। बुधवार को मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने इस आदेश की...
सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन के उतर लगभग सौ वर्ष से स्थापित बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर को अन्यत्र ले जाने के रेल प्रशासन के फरमान का जमकर विरोध किया गया है। इस संबंध में बुधवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के पुजारी राजा राम ने की। बैठक में शामिल मुकेश सिंह, नागेन्द्र कुमार, बंटी कुमार,, महेश महतो, पंकज कुमार सिंह, महेन्द्र बैठा, उपेन्द्र नाथ दूबे, सन्नी कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, बच्चा राय, शिवजी राय, सत्येन्द्र कुमार मालाकार, विनोद राम, अमोद राय, अशोक कुमार समेत दर्जनों श्रद्धालुओं ने रेल प्रशासन के इस आदेश की निंदा की और इस मुद्दे को लेकर डीआरएम से मिल कर एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।