सोनपुर में जनसमस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
सोनपुर में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर धरना दिया। जन कल्याण विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित सभा में विभिन्न मांगें उठाई गईं, जैसे सोनपुर को जिला का दर्जा, नयागांव को प्रखंड...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर धरना दिया और प्रदर्शन किया। जन कल्याण विकास मंच के तत्वावधान में धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने की जबकि संचालन सचिव रंजीत हाजरा ने किया। सभा को डा. अविनाश कुमार, युवा समाज सेवी विष्णु तिवारी, ईं विकास कुमार, संजीवन साह, नंदलाल साह, दुलरिया कुंअर, लालती देवी, फूलपति देवी समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए सोनपुर को जिला का दर्जा देने, नयागांव को प्रखंड बनाने, भूमिहीन मजदूरों को पोच डिसमिल भूमि देने, महंगाई पर रोक लगाने, युवाओं को रोजगार देने, वंचित लाभुकों को राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने, कामगारों को जॉब कार्ड बनाने, किसानों एवं मजदूरों को पेंशन देने, वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर तीन हजार रूपए करने, टोपो लैंड की पैमाइस करने आदि की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।